स्पीकर डॉ सीपी जोशी से उलझे रामनारायण मीणा, जमकर हुई नोकझोंक

स्पीकर ने मीणा के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए सदन से बाहर निकालने तक की धमकी दे दी।

स्पीकर डॉ सीपी जोशी से उलझे रामनारायण मीणा, जमकर हुई नोकझोंक

हुआ यूं कि प्रश्नकाल के दौरान विधायक रामनारायण मीणा ने अन्य पिछड़ा विशेष पिछड़ा वर्ग की अधिकतम आयु सीमा को लेकर सवाल पूछा, लेकिन स्पीकर सीपी जोशी ने मीणा के पूरक प्रश्न को असंगत माना।

जयपुर। राज्य विधानसभा में बुधवार को स्पीकर सीपी जोशी और कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा के बीच जमकर नोकझोंक हुई। स्पीकर ने  मीणा के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए सदन से बाहर निकालने तक की धमकी दे दी।

हुआ यूं कि प्रश्नकाल के दौरान  विधायक रामनारायण मीणा ने अन्य पिछड़ा विशेष पिछड़ा वर्ग की अधिकतम आयु सीमा को लेकर सवाल पूछा, लेकिन  स्पीकर सीपी जोशी ने मीणा के पूरक प्रश्न को असंगत माना।  मीना सवाल पूरक सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन जोशी ने अनुमति नहीं दी और आगे का प्रश्न पुकार लिया।  मीना इस बात से खफा हो कर बोलने लगे, तो स्पीकर ने कहा आसान पैरों पर है, फिर भी आप खड़े है ये एक सीनियर जन प्रतिनिधि को शोभा नहीं देता। स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल को भी कहा आप सत्ता पक्ष के विधायकों को मर्यादा में रहने को कहे।

Post Comment

Comment List

Latest News