‘जी-23’ ने किया हार पर अलग से मंथन!

कांग्रेस आलाकमान को फिर किया असहज

‘जी-23’ ने किया हार पर अलग से मंथन!

लगातार बैठकें कर रहा है पार्टी का असंतुष्ट धड़ा शशि थरूर भी हुए बैठक में शामिल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेतृत्व से असंतुष्ट चल रहे धड़े ‘जी-23’ ने एक बार फिर से पार्टी नेतृत्व को असहज किया है। ‘जी-23’ के नेता बुधवार शाम को इसकी अगुवाई कर रहे वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर जुटे और हाल ही में पांच राज्यो में हुई पार्टी की करारी हार पर मंत्रणा की। जबकि बीते रविवार को ही कांग्रेस कार्यसमिति ने हार पर करीब पांच घंटे तक चर्चा की है।


असल में, पांच चुनावी राज्यों में हार के बाद कांग्रेस की लगातार मुश्किलें बढ़ रही हैं। कांग्रेस का यह असंतुष्ट धड़ा लगातार बैठकों के जरिए नेतृत्व के प्रति असंतोष जाहिर कर रहा है। बुधवार शाम एक बार फिर से ‘जी-23’ के नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के घर मंत्रणा की। इसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर भी शामिल हुए हैं। इससे पार्टी नेतृत्व की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। क्योंकि वह कांग्रेस नेतृत्व के करीबी माने जाते हैं। गुलाम नबी आजाद के घर जाने वालों में कपिल सिब्बल, शशि थरूर, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, भूपिन्दर हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, पृथ्वीराज चव्हाण, राज बब्बर, पीजे कुरियन और मणिशंकर अय्यर जैसे नेता शामिल रहे। इससे पहले जी-23 सदस्यों ने चुनाव परिणाम के दिन भी बैठक की थी। वहीं, बुधवार को ही वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ‘जी-23’ के नेताओं पर पार्टी तोड़ने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News