यूक्रेन-रूस युद्ध का 22वां दिन: रिहायशी इलाकों पर रूसी सेना का हमला जारी, यूक्रेनी सैनिकों ने डीपीआर में दो इलाकों पर गोलाबारी की

मोरक्को की रॉयल एयर मैरोक एयरलाइन ने रूस के लिए उड़ानें स्थगित की

यूक्रेन-रूस युद्ध का 22वां दिन: रिहायशी इलाकों पर रूसी सेना का हमला जारी, यूक्रेनी सैनिकों ने डीपीआर में दो इलाकों पर गोलाबारी की

ब्रिटेन अमेरिका और फ्रांस ने यूक्रेन को लेकर यूएनएससी की बैठक बुलाने का आग्रह

कीव। यूक्रेन पर रूसी हमला 22वें दिन भी जारी है। रूसी सेना ने रिहायशी इलाकों पर गुरूवार को भी बमबारी जारी रखी। वहीं यूक्रेन के सैनिकों ने 15 मिनट की अवधि में डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) में दो बस्तियों पर 122 मिलीमीटर के 14 गोले दागे। युद्धविराम शासन के नियंत्रण और समन्वय के लिए संयुक्त केंद्र में डीपीआर प्रतिनिधि कार्यालय ( जेसीसीसी) ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में बताया गया कि क्रैस्नी पार्टिजन और यासिनोवताया बस्तियों पर गोलाबारी की गयी। छह गोले क्रैस्नी पार्टिजन गांव पर और आठ यासिनोवताया पर दागे गये। गौरतलब है कि यूक्रेन के सैनिकों के हमलों के खिलाफ सुरक्षा के लिए डोनेट्स्क और लुहान्स्क गणराज्यों के आह्वान के जवाब में रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान शुरू किया, जो अब तक जारी है।

मोरक्को की रॉयल एयर मैरोक एयरलाइन ने रूस के लिए उड़ानें स्थगित की
मोरक्कन प्रमुख एयरलाइन रॉयल एयर मैरोक ने बीमा समस्याओं के कारण रूस से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की है। मोरक्को एयरलाइन के प्रवक्ता ने रशियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स को बताया कि बीमा कंपनी ने अभी रूस के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में सैन्य अभियान और रूसी विमानन उद्योग के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण 24 फरवरी से रूस से आने-जाने वाली उड़ानें बाधित हैं।

ब्रटेन अमेरिका और फ्रांस ने यूक्रेन को लेकर यूएनएससी की बैठक बुलाने का आग्रह
ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस सहित छह देशों ने यूक्रेन की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक बुलाने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के स्थायी मिशन ने यह जानकारी दी है। मिशन ने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन, अल्बानिया, फ्रांस, आयरलैंड, नॉर्वे और अमेरिका ने यूक्रेन को लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का आह्वान किया है। रूस युद्ध अपराध कर रहा है और नागरिकों को निशाना बना रहा है। यूक्रेन पर रूस का अवैध युद्ध हम सभी के लिए खतरा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सूत्र ने बताया कि बैठक गुरूवार देर रात हो सकती है। सूत्र ने बताया बैठक यूक्रेन में मानवीय समस्याओं पर केंद्रित होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - वन्यजीव विभाग ने 1.40 लाख से बनाई सुरक्षा दीवार असर खबर का - वन्यजीव विभाग ने 1.40 लाख से बनाई सुरक्षा दीवार
ऐसे में सुरक्षा दीवार टूटने से इनके पार्क में घुस आने व शाकाहारी वन्यजीवों पर हमले की आशंका बनी रहती...
ब्राजील में कुत्तों से बचने के प्रयास में पलटी बस, 7 लोगों की मौत
अरविंद केजरीवाल ने जेल से सरकार चलाने की मांग को लेकर दायर की याचिका
मतदाता जागरूकता अभियान के लिए व्यापारियों से जनसंपर्क किया शुरू 
गोविंद डोटासरा ने की कांग्रेस-गठबंधन प्रत्याशियों को वोट देने की अपील 
नेस्ले कंपनी बच्चों के फूड प्रोडक्ट्स में कर रही है मिलावट, रिपोर्ट में खुलासा
गाजा में  फिलिस्तीनियों की सभा को निशाना बनाकर हमला, 13 लोगों की मौत