जयपुर: दिल्ली हाइवे पर ट्रेलर और ट्रक में भिड़ंत के बाद लगी आग, जिंदा जला चालक, दो गंभीर जख्मी
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में दिल्ली-चंदवाजी एक्सप्रेस हाइवे पर देर रात एक कंटेनर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई। इसमें कोयले से भरे कंटेनर में चंद मिनटों में ही आग की लपटें तेजी से फैल गई। इससे केबिन में फंसे ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं ट्रक में मौजूद खलासी और ड्राइवर झुलस गए।
जयपुर। राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में दिल्ली-चंदवाजी एक्सप्रेस हाइवे पर देर रात एक कंटेनर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई। इसमें कोयले से भरे कंटेनर में चंद मिनटों में ही आग की लपटें तेजी से फैल गई। इससे केबिन में फंसे ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं ट्रक में मौजूद खलासी और ड्राइवर झुलस गए, जिन्हें एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने दोनों वाहनों में लगी आग को बुझाया। इसके बाद क्रेन की मदद से मंगलवार सुबह ट्रेलर व ट्रक को हटवाया गया।
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब एक बजे के बाद हरमाड़ा थाना क्षेत्र में बिलौची कस्बे के पास पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। कोयले से भरा ट्रेलर अजमेर से दिल्ली की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक दिल्ली से जयपुर की ओर आ रहा था। अचानक ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आई और उसका वाहन बेकाबू होकर गलत साइड में चला गया और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। जोरदार भि़ंत के साथ ही दोनों वाहनों के डीजल टैंक फट गए और आग लग गई। हादसे में ट्रेलर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई और उसके साथ सवार खलासी के दोनों पैर टूट गए, जबकि ट्रक चालक भी करीब 70-80 फीसदी झुलस गया। दो दमकलों की मदद से आग को देर रात बुझा दिया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक चालक का नाम चेतन है और घायलों के शोकिन और अर्जुन है।
Comment List