सभी संभाग मुख्यालयों पर RAS MAIN EXAM कल से, 20 एवं 21 मार्च को संचालित होगी परीक्षा

दो पारियों में होगी परीक्षा

सभी संभाग मुख्यालयों पर RAS MAIN EXAM कल से, 20 एवं 21 मार्च को संचालित होगी परीक्षा

परीक्षाएं 20 एवं 21 मार्च को संचालित की जाएगी।

अजमेर 19 मार्च ((एजेंसी)) राजस्थान लोकसेवा आयोग की राज्य एवं अधिनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य) 2021 प्रदेश के सभी सातों संभाग मुख्यालयों पर रविवार से आयोजित होंगी। मार्च को दो पारियों में किया जा रहा है। परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

 

परीक्षाएं 20 एवं 21 मार्च को संचालित की जाएगी। अजमेर में आयोग मुख्यालय स्तर पर परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए है। परीक्षा 988 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें 363 राज्य सेवा तथा 625 अधिनस्थ सेवा के  लिए है। आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 के लिए 20 हजार 102 अभ्यर्थी सूचीबद्ध है लेकिन हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा एसएलपी निर्णित करने के बाद करीब 243 अभ्यर्थी सशर्त जोड़े गए है। उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक परीक्षा गत वर्ष 27 अक्टूबर  को आयोजित हुई थी और 9 नवंबर को परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था।

Post Comment

Comment List

Latest News