सदन में घिरे जलदाय मंत्री, कांग्रेस विधायक मेवा राम बोले-बाड़मेर- मोहनगढ लिफ्ट कैनाल पेयजल प्रोजेक्ट 10 साल से पूरा नहीं हुआ

कांग्रेस विधायक जैन ने मंत्री को घेरते हुए कहा कि बाड़मेर- मोहनगढ लिफ्ट कैनाल पेयजल प्रोजेक्ट 10 साल से पूरा नहीं हो रहा है

सदन में घिरे जलदाय मंत्री, कांग्रेस विधायक मेवा राम बोले-बाड़मेर- मोहनगढ लिफ्ट कैनाल पेयजल प्रोजेक्ट 10 साल से पूरा नहीं हुआ

विधायक जैन ने मंत्री के जवाब से असंतुष्टि जताते हुए कहा कि जेजेएम 2024 तक प्रोजेक्ट पूरा कर लेंगे, लेकिन 10 साल में 10 टंकियों में पानी नहीं पहुंचा, फिर इस जलजीवन मिशन का मतलब ही क्या रह जाएगा। जब स्कीम ही पूरी नहीं होगी तो कब पानी पुहंचेगा?

जयपुर। विधानसभा में सोमवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी एक सवाल में घिरते नजर आए। कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर- मोहनगढ लिफ्ट कैनाल पेयजल प्रोजेक्ट 10 साल से पूरा नहीं होने का मामला उठाया, लेकिन जलदाय मंत्री संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

कांग्रेस विधायक जैन ने मंत्री को घेरते हुए कहा कि बाड़मेर- मोहनगढ लिफ्ट कैनाल पेयजल प्रोजेक्ट 10 साल से पूरा नहीं हो रहा है, जवाब में  जलदाय मंत्री  जोशी ने कहा कि 2024 तक बाड़मेर-मोहनगढ़ लिफ्ट पेयजल प्रोजेक्ट को 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। विधायक जैन ने मंत्री के जवाब से असंतुष्टि जताते हुए कहा कि जेजेएम 2024 तक प्रोजेक्ट पूरा कर लेंगे, लेकिन 10 साल में 10 टंकियों में पानी नहीं पहुंचा, फिर इस जलजीवन मिशन का मतलब ही क्या रह जाएगा। जब स्कीम ही पूरी नहीं होगी तो कब पानी पुहंचेगा? इस पर मंत्री ने कहा कि इस पेयजल प्रोजेक्ट पर 2013 से काम चल रहा है। पानी पहुंचेगा तभी मिशन पूरा होगा। तीनों क्लस्टर का काम जल्द पूरा करवाने का प्रयास होगा।

आईसीयू निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नही
प्रश्नकाल के शुरू होते ही विधायक मनोज मेघवाल ने राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ़ में आईसीयू निर्माण से जुड़ा सवाल पूछा, जवाब में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि बजट2021-22को घोषणा की गई है, इसके आदेश भी जारी हो चुके है। आईसीयू निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नही है। पुराने भवन में आईसीयू के लिए भवन उपलब्ध नही है। सवाल पर हस्तक्षेप करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि -कितनी जगह आईसीयू के लिए होनी चाहिए? इस पर मंत्री ने कहा कि 150 बेड का अस्पताल है, उसी हिसाब से जगह होनी चाहिए, जगह उपलब्ध होने पर शुरू होगा।

12 जनवरी से फरवरी तक पानी उपलब्ध करवाया गया
विधायक संतोष के इंदिरा गांधी नहर से रवि फसल की सिंचाई के लिए पानी आपूर्ति का मामला उठाया। जवाब में जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि 12 जनवरी से फरवरी तक पानी उपलब्ध करवाया गया। पानी से फसल खराबे की कोई संभावना नही है। किसाने से चार बारी का पानी देने का समझौता हुआ है, लेकिन छह बारी पानी उपलब्ध करवाया गया है। विधायक संतोष ने कहा - डेम मे पानी के अभाव की सूचना नहीं देने से फसल की बिजाई नही हुई। सरकार उन किसानो की भरपाई करेगी क्या?

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग