लिवाली के बल पर शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की रही तेजी

एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही

लिवाली के बल पर शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की रही तेजी

वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर एनर्जी, तेल एवं गैस, आईटी, टेक और बैंकिंग समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही, जिससे सेंसेक्स 1.22 प्रतिशत और निफ्टी 1.16 प्रतिशत की तेजी बनाने में सफल रहा।

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर एनर्जी, तेल एवं गैस, आईटी, टेक और बैंकिंग समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही, जिससे सेंसेक्स 1.22 प्रतिशत और निफ्टी 1.16 प्रतिशत की तेजी बनाने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 696.81 अंकों की बढ़त के साथ 57989.30 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 197.90 अंकों की तेजी के साथ 17315.50 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली सुस्त रही जिससे बीएसई का मिडकैप मात्र 0.17 प्रतिशत उठकर 23701.38 अंक पर और स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत बढ़कर 27852.64 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल समूहों में से एनर्जी 1.96 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.94 प्रतिशत, आईटी 1.93 प्रतिशत, टेक 1.76 प्रतिशत, बैंकिंग 1.07 प्रतिशत, ऑटो 1.05प्रतिशत और वित्त 0.89 प्रतिशत की बढ़त में रहने वाले समूहों में प्रमुखता से शामिल है। रियल्टी 1.06 प्रतिशत, सीडी 0.47 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.47 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.71 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बीएसई में कुल 3513 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1780 लाल निशान और 1629 हरे निशान में रही। 104 में कोई बदलाव नहीं हुआ।


Post Comment

Comment List

Latest News