कोरोना संक्रमितों और जरूरतमंद लोगों को इंदिरा रसोई से 23 जून तक दिया जाएगा निशुल्क भोजन
प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन की अवधि के दौरान कोई भूखा ना सोए की अवधारणा के तहत इंदिरा रसोईयों के माध्यम से प्रदेश के कोरोना संक्रमितों और लोगों को निःशुल्क भोजन पैकेट एवं इन्दिरा रसोईयों में बैठकर भोजन करने वालों को निःशुल्क भोजन अब 23 जून तक दिया जाएगा।
जयपुर। प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि के दौरान कोई भूखा ना सोए की अवधारणा के तहत इंदिरा रसोईयों के माध्यम से प्रदेश के कोरोना संक्रमितों और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन पैकेट एवं इंदिरा रसोईयों में बैठकर भोजन करने वालों को निःशुल्क भोजन अब 23 जून तक दिया जाएगा। नगरीय विकास आवासन स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशों पर स्वायत्त शासन विभाग की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए है। कोरोना संक्रमितों और लोगों को आठ जून तक निःशुल्क भोजन पैकेट एवं इन्दिरा रसोईयों में बैठकर भोजन करने वालों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए थे।
इसी क्रम में निःशुल्क भोजन 23 जून तक उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए है। भोजन वितरण का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो। इसके लिए नगर निकायों द्वारा इंदिरा रसोईयों में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। किसी प्रकार की कोताही होने पर नगर निकायों/इन्दिरा रसोई संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसकी देखरेख संबंधित उपनिदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग द्वारा की जायेगी।
Comment List