राजस्थान का भिवाड़ी सर्वाधिक प्रदूषित शहर

दिल्ली दुनिया की सर्वाधिक प्रदूषित राजधानी

राजस्थान का भिवाड़ी सर्वाधिक प्रदूषित शहर

रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां पिछले साल की तुलना में प्रदूषण 15 प्रतिशत तक बढ़ा है।

नई दिल्ली। यह लगातार चौथा वर्ष है, जब दिल्ली को दुनिया की सर्वाधिक प्रदूषित राजधानी घोषित किया गया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां पिछले साल की तुलना में प्रदूषण 15 प्रतिशत तक बढ़ा है। स्विटजरलैंड की एक फर्म के अनुसार वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2021 के अंत तक भारत में वायु प्रदूषण की स्थिति में भारी गिरावट आई। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दुनिया की सबसे अधिक प्रदूषित राजधानी है, लेकिन दुनिया का सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र राजस्थान का भिवाड़ी है। जबकि प्रदूषण के मामले में उत्तरप्रदेश का गाजियाबाद दुनिया में दूसरे नम्बर पर। उल्लेखनीय है कि ये दोनों शहर भी दिल्ली के बहुत करीब हैं।


स्विटजरलैंड की एक फर्म के अनुसार वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2021 के अंत तक भारत में वायु प्रदूषण की स्थिति में भारी गिरावट आई। दिल्ली में औसत वायु प्रदूषण प्रति घनमीटर में 58.1 माइक्रोग्राम रहा। यह विश्वस्थास्थ्य संगठन के शुद्धता के मानदंड से दस गुणा ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि वायु शुद्धता के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानदंडों पर भारत का कोई भी शहर खड़ा नहीं उतरा है।

Post Comment

Comment List

Latest News