लकड़ी के गोदाम में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत

शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी है

लकड़ी के गोदाम में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत

सिकंदराबाद के भोईगुड़ा में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगने से उसकी चपेट में आकर बिहार के कम से कम 11 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि आग तड़के चार बजे लगी।

हैदराबाद। सिकंदराबाद के भोईगुड़ा में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगने से उसकी चपेट में आकर बिहार के कम से कम 11 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि आग तड़के चार बजे लगी। आशंका व्यक्त की जा रही है गोदाम में शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी है। 15 मजदूर गोदाम में थे, इनमें से 11 आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए और बाकी भागने में सफल रहे।  

हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद तेलंगाना के मंत्री तलसानी यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। यादव ने कहा कि चूंकि आग काफी सुबह लगी इसलिए राहत कार्यों के शुरू होने में कुछ देरी हो गई।

Post Comment

Comment List

Latest News