समर शेड्यूल में होंगे बदलाव, 7 फ्लाइट होंगी बंद

चेन्नई और दिल्ली जाने वाली फ्लाइट रद्द

समर शेड्यूल में होंगे बदलाव, 7 फ्लाइट होंगी बंद

यात्री भार कम होने के चलते स्पाइसजेट की जयपुर से उदयपुर, एयर इंडिया की बेंगलूरु, स्पाइसजेट की कोलकाता, स्पाइसजेट की बागडोगरा (सिलीगुड़ी), स्पाइसजेट की जैसलमेर, इंडिगो की उदयपुर, स्पाइसजेट की मुम्बई की फ्लाइट बंद होगी।

जयपुर। सांगानेर एयरपोर्ट पर 27 मार्च से फ्लाइट्स का नया समर शेड्यूल लागू हो जाएगा। इसके तहत 10 नई फ्लाइट जुड़ने जा रही हैं। वहीं एक साथ 7 फ्लाइट बंद भी हो जाएंगी। इससे तीन शहरों की एयर कनेक्टिविटी पूरी तरह खत्म हो जाएगी।


देशभर के एयरपोर्ट्स पर 27 मार्च से  लागू होने जा रहे नए शेड्यूल में  एयरलाइन कंपनियां यात्री भार कम होने के चलते स्पाइसजेट की जयपुर से उदयपुर, एयर इंडिया की बेंगलूरु, स्पाइसजेट की कोलकाता, स्पाइसजेट की बागडोगरा (सिलीगुड़ी), स्पाइसजेट की जैसलमेर, इंडिगो की उदयपुर, स्पाइसजेट की मुम्बई की फ्लाइट बंद होगी। अभी जयपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन देश के 21 शहरों के लिए औसतन 54 घरेलू फ्लाइट चल रही हैं। अब इनमें से 7 फ्लाइट 26 मार्च के बाद नहीं चलेंगी। हालांकि समर शेड्यूल में  धर्मशाला, पटना और वाराणसी जैसे कुछ शहरों की एयर कनेक्टिविटी बढ़ने जा रही है।वही कोरोना से पूर्व जयपुर एयरपोर्ट से 5 विदेशी शहरों के लिए कुल 7 इंटरनेशनल फ्लाइट चल रही थीं। वर्तमान में केवल एयर बबल समझौते के तहत ही फ्लाइट चल रही हैं। समर शेड्यूल में बैंकॉक, कुआलालंपुर, मस्कट आदि शहरों के लिए नियमित फ्लाइट शुरू हो सकती है।

चेन्नई और दिल्ली जाने वाली फ्लाइट रद्द
 जयपुर से चेन्नई और दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का शुक्रवार को संचालन रद्द रहा इसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई। एयर एशिया की फ्लाइट चेन्नई से सुबह 11:45 बजे जयपुर आकर दोपहर 12:25 बजे वापस चेन्नई के लिए जाती है। एयरलाइन कंपनी ने इस फ्लाइट को संचालन कारणों के चलते रद्द किया। इसी प्रकार इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से सुबह 6:50 बजे जयपुर पहुंच कर सुबह 7:40 बजे वापस दिल्ली जाती है। यह फ्लाइट भी संचालन कारणों के चलते रद्द रही। जानकारी के अनुसार चेन्नई की फ्लाइट पिछले 4 दिन से और दिल्ली वाली फ्लाइट पिछले 3 दिन से लगातार रद्द चल रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग