नोहर थाना क्षेत्र में भादरा मार्ग बना तीन युवकों का काल, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 की मौत

मृतकों की पहचान नोहर में वार्ड नंबर 6 निवासी सिकंदर (23) धर्मपाल नाथ (24) और श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ शहर निवासी मुस्तफा (26) के रूप में हुई है।

नोहर थाना क्षेत्र में भादरा मार्ग बना तीन युवकों का काल, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 की मौत

मोटरसाइकिल पर सवार युवक भादरा से नोहर की तरफ आ रहे थे।

श्रीगंगानगर। कहते है तेज गति जिवन की क्षति, यह बात हर हादसे के दौरान चरितार्थ साबित होती है। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर थाना क्षेत्र में भादरा मार्ग पर एक वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान नोहर में वार्ड नंबर 6 निवासी सिकंदर (23) धर्मपाल नाथ (24) और श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ शहर निवासी मुस्तफा (26) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि करीब 11.30 बजे नोहर-भादरा मार्ग पर तिराहे से करीब दो किमी आगे मोटरसाइकिल में कोई वाहन टक्कर मार कर भाग गया। मोटरसाइकिल पर सवार युवक भादरा से नोहर की तरफ आ रहे थे। टक्कर से घायल हो गए सिकंदर की मौके पर मृत्यु हो गई। मुस्तफा और धर्मपाल को गंभीर घायल अवस्था में नोहर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में पहुंचते ही मुस्तफा दम तोड़ दिया।

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर धर्मपाल को हनुमानगढ़ टाउन सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सोमवार तड़के उसकी भी मृत्यु हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला लेकिन यह पता चला है कि किसी भारी वाहन से टक्कर हुई है। मौके पर भारी वाहन का टूटकर गिरा एक एंगल मिला है। इस वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है।


Post Comment

Comment List

Latest News

बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
प्रदेश भर में संचालित बाल वाहिनी अब और अधिक सुरक्षित होगी। इसके लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने तैयारी...
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें
आप ने दिल्ली के लोगों से की जेल का जवाब वोट से देने की अपील
निर्माण की निर्धारित अवधि भी निकल चुकी
गुजरात से आत्महत्या करने कोटा पहुंचा बीटेक छात्र
जेईई-मेन में नीलकृष्ण आल इंडिया टॉपर, आल इंडिया टॉपर के साथ रैंक-2 पर दक्षेश संजय मिश्रा 
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक