फिर बढ़े दाम: राजस्थान में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा, श्रीगंगानगर में डीजल 100 रुपए के पार

फिर बढ़े दाम: राजस्थान में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा, श्रीगंगानगर में डीजल 100 रुपए के पार

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की, जिससे दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल पहली बार 96 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया। उधर प्रदेश के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।

जयपुर। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की, जिससे दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल पहली बार 96 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया। उधर प्रदेश के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। देश के चार बड़े महानगरों में शनिवार को पेट्रोल 27 पैसे तक और डीजल 24 पैसे तक महंगा हुआ। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 96.12 रुपए और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 86.98 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गत 4 मई से अब तक 23 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 17 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 5.72 रुपए तथा डीजल 6.25 रुपए महंगा हो चुका है।

मुंबई में पेट्रोल में 26 पैसे और डीजल में 24 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही यहां पेट्रोल की कीमत 102.30 रुपए और डीजल की कीमत 94.39 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 97.43 रुपए और डीजल 22 पैसे महंगा होकर 91.64 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। उधर कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 26 पैसे और डीजल की कीमत में 23 पैसे का इजाफा हुआ है। यहां अब एक लीटर पेट्रोल 96.06 रुपए और डीजल 89.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार
राजस्थान में शनिवार को पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में अब पेट्रोल 102.73 रुपए और डीजल 95.92 रुपए प्रति लीटर हो गया हैं। जून माह में सातवीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। इस तरह साल 2021 में तेल कंपनियों ने 49 बार दामों में बढ़ोतरी कर डीजल के दाम 15.07 रुपए और पेट्रोल के दाम 14.08 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। श्रीगंगानगर में अब डीजल 100.05 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 107.22 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। श्रीगंगानगर देश का एक मात्र जिला जहां पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 100 रुपए लीटर के पार हो गए है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित