देश में कोरोना: 24 घंटे में 84 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, 4002 मौतें, रिकवरी दर 95 फीसदी के पार

देश में कोरोना: 24 घंटे में 84 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, 4002 मौतें, रिकवरी दर 95 फीसदी के पार

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95.7 फीसदी हो गई है, वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.68 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 84,332 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार 155 हो गया।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95.7 फीसदी हो गई है, वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.68 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 84,332 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार 155 हो गया। इस दौरान 1,21,311 मरीजों के स्वस्थ होने से देश में अब तक 2 करोड़ 79 लाख 11 हजार 384 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 40,981 घटकर 10,80,690 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 4002 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 67 हजार 81 हो गई है। देश में मृत्यु दर 1.25 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1,041 बढ़कर 1,64,629 हो गए हैं, जबकि 2,619 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,06,367 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 1,295 घटकर अब 1,34,422 रह गए हैं और 173 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,804 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 6,883 घटकर 2,03,790 रह गए हैं तथा अब तक 32,644 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 290 घटकर 3,922 रह गए हैं, जबकि 24,772 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 802 घटकर 22,759 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,456 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 96,100 रह गए हैं, जबकि 11,824 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 13,862 घटकर 1,74,802 रह गए है तथा 378 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 28,906 हो गई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,116 घटकर 11,127 रह गए है, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 21,667 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 1,343 घटकर 15,932 रह गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 13,300 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 878 घटकर 5,447 रह गए हैं और अब तक 8,510 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 938 घटकर 15,306 रह गए हैं और अब तक 15,435 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 1,054 घटकर 11,657 रह गए हैं और अब तक 9,985 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में सक्रिय मामले 616 घटकर 5,749 रह गए हैं, जबकि इस महामारी के कारण 8,904 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 473 बढ़कर 15,192 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से कुल 16,731 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 552 बढ़कर 5,596 हो गए हैं, जबकि राज्य में मृतकों का कुल आंकड़ा 9,466 हो गया है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8799, उत्तराखंड में 6909, झारखंड में 5082, जम्मू-कश्मीर में 4160, असम में 3873, हिमाचल प्रदेश में 3367, ओडिशा में 3210, गोवा में 2899, पुड्डुचेरी में 1668, मणिपुर में 944, चंडीगढ़ में 786, मेघालय में 714, त्रिपुरा में 604, नागालैंड में 445, सिक्किम में 281, लद्दाख में 197, अरुणाचल प्रदेश में 138, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 125, मिजोरम में 62, लक्षद्वीप में 43 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

ड्रोन हमले से रूस में बुनियादी ढांचे की सुविधा में लगी आग, कई घरों के शीशे टूटे ड्रोन हमले से रूस में बुनियादी ढांचे की सुविधा में लगी आग, कई घरों के शीशे टूटे
रूस के ओरयोल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए ड्रोन हमले के कारण यहां एक बुनियादी ढांचे की सुविधा में...
कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे
दक्षिण भारतीय अभिनेता विक्रम की अगली फिल्म 'चियान 63' की घोषणा
सतीश पूनिया ने सुरेंद्र ओला के गांव पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा
हर समय संविधान पर हमला करती है भाजपा, लोकसभा में संविधान पर चर्चा पर बोले राहुल गांधी 
फिल्म वनवास में समाज के लिए एक अहम संदेश : नाना पाटेकर
सरकार की कार्रवाई से डरे अपात्र, करने लगे सरेंडर