10वीं बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू, 73 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पर रहेगी नजर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च से होगी शुरू

10वीं बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू,  73 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पर रहेगी नजर

परीक्षाओं में 10 लाख 91 हजार 88 परीक्षार्थी सैकण्डरी की परीक्षाओं के लिये पंजीकृत किये गये है।

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं पूरे राज्य में 31 मार्च से शुरू होगी और 24 अप्रेल को सम्पन्न हो जायेगी। अजमेर बोर्ड मुख्यालय पर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2022  में सैकण्डरी व प्रवेशिका परीक्षाएं एक साथ पूरे प्रदेश के 6068 परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी। परीक्षाओं में 10 लाख 91 हजार 88 परीक्षार्थी सैकण्डरी की परीक्षाओं के लिये पंजीकृत किये गये है। जबकि प्रवेशिका के लिए सात हजार 229 तथा विशेष योग्यजन श्रेणी में 1539 परीक्षार्थी पंजीकृत है।

बोर्ड परीक्षा में राज्य भर से 6068 परीक्षा केन्द्रों में से 73 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील है। उल्लेखनीय है कि बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं पूरे राज्य में चल रही है जो सैकण्डरी परीक्षाओं के साथ ही समाप्त हो जायेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News