अल सूफा संगठन से जुड़े हुए हैं तीनों आतंकी जुबेर, सैफुल्ला और अल्तमस गिरफ्तार, आरोपियों के पास से बम बनाने की सामग्री बरामद

पांच संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए दस्तयाब किया गया।

अल सूफा संगठन से जुड़े हुए हैं तीनों आतंकी जुबेर, सैफुल्ला और अल्तमस गिरफ्तार,  आरोपियों के पास से बम बनाने की सामग्री बरामद

तलाशी लेने पर एक बैग से आरडीएक्स जैसा मटैरियल, फ्यूज वायर व टाइमर सेट करने के लिए घड़ी के साथ नकदी बरामद की गई।

जयपुर। चित्तौड़गढ़  के निंबाहेड़ा में तीन आतंकियों के पकड़े जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। ये तीनो आतंकी अलसुफ़ा संगठन से जुड़े है।रतलाम में इस संगठन के करीब एक दर्जन से ज्यादा आतंकी पहले पकड़े जा चुके हैं। यह संगठन आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है। तीनों आतंकियों जुबेर, सैफुल्ला और अल्तमस हैं।


आतंकियों के पास से आर डी एक्स टाइमर और बम बनाने के सामान बरामद किये है। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार  30 मार्च 2022 को पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौडगढ़ में की जा रही नाकाबन्दी के दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर एक बैग से  आरडीएक्स जैसा मटैरियल, फ्यूज वायर व टाइमर सेट करने के लिए घड़ी के साथ नकदी बरामद की गई।

दरअसल कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उनके कब्जे से दो पारदर्शी थैलियों में सिल्वर रंग का विस्फोटक पदार्थ कुल 6 किलोग्राम, दो पारदर्शी थैलियों में स्लेटी दानेदार विस्फोट पदार्थ कुल 6 किलोग्राम कुल विस्फोटक पदार्थ 12 किलोग्राम, तीन आरपेट घड़ी, ड्यूरासैल बैट्री, तीन कनेक्टर मय वायर, एक प्लास्टिक शीशी  छोटे बल्ब व वायर, एक बोलेरो कार वाहन संख्या MP-43-CA-7091 बरामद की गई।


गिरफ्तार अभियुक़तों से की गई प्रारम्भिक पूछताछ के आधार पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को राजस्थान के जिला टोंक एवं चित्तौडगढ़ से तथा दो संदिग्ध व्यक्तियों को रतलाम में एटीएस, मध्यप्रदेश की मदद से दस्तयाब किया गया।  समस्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण और राजस्थान में दस्तयाब किए गए व्यक्तियों को पूछताछ के लिए जयपुर लाया जाकर एवं मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा दस्तयाब किए गए दो व्यक्तियों से एटीएस, मध्यप्रदेश द्वारा पूछताछ की जा रही है।  तीनों ने खुद को मध्यप्रदेश के रतलाम शहर का निवासी बताते हुए आतंकवादी संगठन अलसफा से जुड़ा होना बताया तथा वे यह सामग्री जयपुर में किसी व्यक्ति को सौंपने वाले थे। किसे सौंपते उसे यह नहीं जानते लेकिन इनके आकाओं के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र होना बताया जा रहा है।

Read More Loksabha Election के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

 पुलिस ने इन लोगों को अफीम तस्करी के संदेह में रोका और तलाशी ली लेकिन इनके आतंकवादी होने का पता लगने पर राज्य की एटीएस सहित केंद्रीय एजेंसियों को सूचना दी गई जिनका देर रात से निम्बाहेड़ा में जमावड़ा हो गया। मामले में अब तक तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और पांच संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए दस्तयाब किया गया। इस टेरर मॉड्यूल के षड़यन्त्र, किस आतंकवादी गिरोह से सम्पर्क हैं, और कौन-कौन आतंकवादी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं। इस सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है। अब तक की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में (NIA) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण और आसूचना ब्यूरो (IB) के अधिकारियों से निरन्तर समन्वय रखा जा रहा है।

Read More फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग

 

Read More चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता


  

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें