झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी की सोशल मीडिया पर मौत की अफवाह, देना पड़ा जिंदा होने का सबूत
सोशल मीडिया जहां कुछ लोगों के लिए मदद का जरिया है, वहीं कुछ लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर देता है। ऐसा ही मामला रविवार को उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में सामने आया। यहां झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी की मौत की सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। जैसे ही सूचना विधायक बाबूलाल तक पहुंची, उन्होंने अफवाहों का खंडन किया और बताया कि फिलहाल वे स्वस्थ हैं।
झाड़ोल। सोशल मीडिया जहां कुछ लोगों के लिए मदद का जरिया है, वहीं कुछ लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर देता है। ऐसा ही मामला रविवार को उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में सामने आया। यहां झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी की मौत की सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। जैसे ही सूचना विधायक बाबूलाल तक पहुंची, उन्होंने अफवाहों का खंडन किया और बताया कि फिलहाल वे स्वस्थ हैं। इसके लिए बकायदा खराड़ी ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की। रविवार को विधायक खराड़ी कोटड़ा में वनवासी परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनकी मौत की सूचना तेजी से वायरल हुई।
मौत की सूचना परिजनों तक पहुंचने पर उन्होंने खराड़ी को फोन कर उनका हालचाल जानने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण इलाके में होने की वजह से फोन नहीं लग सका। इसकी वजह से परिजन चिंतित हो गए। कुछ ही देर बाद खराड़ी का घर पर फोन आ गया। इसमें उन्होंने खुद के स्वस्थ होने की बात बताई, तब जाकर परिजनों की सांस में सांस आई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद खराड़ी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया है। खराड़ी ने कहा कि जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। ऐसे में लापरवाह व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला मैसेज
बताया गया कि झाड़ोल के अडोल गांव के युवक ने व्हाट्सएप स्टेट्स पर लिखा कि झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी की मौत, उप चुनाव की करो तैयारी। युवक ने बिना पुष्टि के इस स्टेट्स को डाला, साथ ही अन्य ग्रुपों में स्क्रीनशॉट भेज दिए, जिससे पूरे झाड़ोल क्षेत्र में सनसनी फैल गई। झाड़ोल मंडल अध्यक्ष नीलमराज पुरोहित ने इसकी सूचना झाड़ोल थाने में दी। पुलिस युवक की तलाश के लिए उसके गांव अडोल गई, लेकिन फिलहाल उसका पता नहीं चल सका है।
Comment List