रामनवमी के दिन मुख्यमंत्री गहलोत देंगे खिलाड़ियों को बड़ी सौगात

बैडमिंटन हॉल, आवसीय स्कूल, एस्ट्रोटर्फ और रिहेबिलिटेशन सेंटर का करेंगे लोकार्पण

 रामनवमी के दिन मुख्यमंत्री गहलोत देंगे खिलाड़ियों को बड़ी सौगात

गहलोत युवा खिलाड़ियों से करेंगे सीधा संवाद

 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभवत: 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। मुख्यमंत्री इस दिन सवाई मानसिंह स्टेडियम में नवनिर्मित बैडमिंटन हॉल, राजस्थान हाई परफारमेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहेबिलिटेशन सेंटर, प्रदेश के पहले आवासीय स्कूल और रिनोवेशन के बाद तैयार हुए हॉकी एस्ट्रोटर्फ का लोकापर्ण करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के पिछले बजट में जयपुर में आवासीय स्कूल की स्थापना की घोषणा की। यह स्कूल एसएमएस स्टेडियम में शुरू हो चुका है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर का नया बैडमिंटन हॉल भी बनकर तैयार हो चुका है। परीक्षण के तौर पर नये कोर्ट्स पर डॉक्टर्स का बैडमिंटन टूर्नामेंट भी खेला गया। हॉकी एस्ट्रोटर्फ के रिनोवेशन का कार्य पिछले कई वर्ष से रुका था, जो अब पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक ही इंडोर स्टेडियम में ही राजस्थान हाई परफारमेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहेबिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है। प्रदेश के खिलाड़ियों को अब खेल के दौरान लगी चोटों के इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। खिलाड़ी इस सेंटर में ही रिहेबिलिटेशन कर सकेंगे।

युवा खिलाड़ियों से करेंगे सीधा संवाद
यही नहीं मुख्यमंत्री इस दिन प्रदेश के युवा खिलाड़ियों से सीधे संवाद भी करेंगे। इस संवाद में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ी, जिन्हें हाल ही आउट ऑफ टर्न आधार पर और दो प्रतिशत आरक्षण के अन्तर्गत सरकारी नौकरी मिली है तथा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे।

तैयारी के लिए बनीं समितियां
हालांकि 10 अप्रैल की तिथि की अभी परिषद की ओर से पुष्टि नहीं की गई है लेकिन परिषद ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है। परिषद के सचिव राजू लाल की अध्यक्षता में गठित मुख्य आयोजन समिति में वित्तीय सलाहकार जिज्ञासा गौड, मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया और जनसंपर्क अधिकारी तेजराज सिंह भी शामिल हैं, वहीं रिहेबिलिटेशन सेंटर की समिति में खेल प्रबंधक रणविजय सिंह, बैडमिंटन हॉल की समिति में सहायक अभियन्ता विनोद कुमार वर्मा, हॉकी एस्ट्रोटर्फ की समिति में करण सिंह शेखावत, आवासीय स्कूल की समिति में खेल अधिकारी श्यामवीर सिंह तथा इंडोर स्टेडियम में होने वाले खेल संवाद समिति में खेल अधिकारी सुब्रत सैन को प्रभारी बनाया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

दूध में मिला बर्ड फ्लू वायरस, डब्ल्यूएचओ ने की पुष्टि दूध में मिला बर्ड फ्लू वायरस, डब्ल्यूएचओ ने की पुष्टि
विश्व स्वास्थ्य संगठन में वैश्विक इन्फ्लूएंजा कार्यक्रम के प्रमुख वेनकिंग झांग ने कहा कि इन मौजूदा प्रकोपों के दौरान पक्षी...
आकाश गंगा प्रोजेक्ट में हवा से बनेगा शुद्ध पानी
एक दशक से भ्रष्टाचारमुक्त है केंद्र की भाजपा सरकार : राजनाथ
मतदान प्रतिशत की बड़ी गिरावट परिणाम को करेगी प्रभावित
माइक्रोसॉफ्ट ने लाँच किया नया एआई टूल, फोटो से वीडियो बनाने में होगी आसानी 
पहला चरण पूरा : दूसरे की बारी, बारह सीटों पर 58% वोटिंग
मोटर साइकिल रिपेयरिंग में लापरवाही मैकेनिक पर एक लाख रुपए का हर्जाना