‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में बगरू की छात्रा का पीएम से संवाद

कोमल शर्मा ने किया प्रधानमंत्री मोदी से संवाद

‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में बगरू की छात्रा का पीएम से संवाद

मोटिवेशन का इंजेक्शन नहीं होता है, अगर होता तो काम बन जाता, लेकिन ये गलत सोच है: मोदी

जयपुर/बगरू। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुए ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में बगरू कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 12 की छात्रा कोमल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार लेखरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान छात्रा कोमल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि ‘‘नमस्कार माननीय प्रधानमंत्री महोदयजी मेरा नाम कोमल शर्मा है, मै राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बगरू की कक्षा 12 वी की छात्रा हूॅ मेरा प्रश्न यह है कि मेरे एक सहपाठी का एक पर्चा अच्छा नहीं गया तो मै उसे दिलासा कैसे दूं।’’

 

इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मै यह सोचता हूं कि मोटिवेशन का इंजेक्शन नहीं होता है, अगर होता तो काम बन जाता, लेकिन ये गलत सोच है। पहले उन बातों को सोचें कि ऐसी कौनसी बातें हैं जिससे आप डीमोटिवेट हो जाते हैं। खुद को जानना और उसमें भी वो कौनसी बातें है जो मुझे हताश और निराश कर देती है। उसको एक बार नंबर बॉक्स में डाल दें फिर आप कोशिश कीजिए, जो सहज रूप से आपको मोटिवेट करती है उनको पहचान लें। मान लीजिए आपने कोई अच्छा गाना सुना जिसके शब्दों की गहराई सोची। जिससे आप सोचेंगे कि इस तरह भी सोचा जा सकता है। तब आप समझेंगे कि ये आपके काम की चीज है इससे आप मोटिवेट हो जाएंगे। बार-बार किसी को ये मत कहो ये मेरा मूड नहीं। इससे आप में वीकनेस पैदा होगी। आपको सिम्पेथी की जरूरत महसूस होगी। ये कमजोरी आप में विकसित होती जाएगी। कभी भी सिम्पेथी गेन करने की ओर ना बढ़ें। जो निराशा आएगी उससे मैं खुद लड़ूंगा और इसको मैं खुद मात दूंगा। ये विश्वास अपने आप में पैदा करें। हम किन चीजों को ऑब्जर्व करते हैं। कभी-कभी कुछ चीजों को ऑब्जर्व करने से भी हमें प्रेरणा मिलने की बात कहीं।

Post Comment

Comment List

Latest News

वोट बैंक के लिए आस्था को खारिज कर रहा है इंडिया गठबंधन : मोदी वोट बैंक के लिए आस्था को खारिज कर रहा है इंडिया गठबंधन : मोदी
समुद्र में पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं। हमारी हजारों वर्षों से चली आ रही आस्था और भक्ति को...
भजनलाल शर्मा ने मतदान केन्द्र पर डाला वोट, पोलिंग कांउटर पर कार्यकर्ताओं से की चर्चा
इजरायल ने ईरान पर किया मिसाइल हमला, शहरों में उड़ानें निलंबित 
रामगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर में सरेआम बनी 2 किमी सड़क, अधिकारियों को होश तक नहीं
मणिपुर में फायरिंग के कारण मतदान बाधित, ईवीएम की नष्ट
सुरक्षा व्यवस्था : 5 राज्यों की सीमाओं पर बनाई 225 चैक पोस्ट
भाजपा के बूथ पर प्रत्याशी के बैनर तक नहीं, मोदी के नाम पर मांग रहे वोट