महंगाई के विरोध में कांग्रेस का लोकसभा से बहिर्गमन

सरकार से चर्चा कराने की मांग की

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का लोकसभा से बहिर्गमन

कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में लोकसभा में भारी हंगामा किया और सरकार से इस पर चर्चा कराने की मांग की, लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी गई, तो पार्टी ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में लोकसभा में भारी हंगामा किया और सरकार से इस पर चर्चा कराने की मांग की, लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी गई, तो पार्टी ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। कांग्रेस के माणिक टैगोर ने कहा कि सरकार महंगाई को लेकर विपक्ष की बात ही नहीं सुन रही है। उनका कहना था कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सहित कई दलों के नेताओं ने सरकार से इस बारे में चर्चा कराने की मांग की है लेकिन सरकार उनकी बात पर ध्यान ही नहीं दे रही है।

कांग्रेस मुद्दे को लेकर सदन में लगातार चर्चा की मांग कर रहा है लेकिन महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी की बात को नहीं सुना जा रहा है,इसलिए पार्टी ने सदन से बहिर्गमन किया है। कांग्रेस तथा विपक्ष के अन्य दलों के सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया। सदस्यों ने शून्यकाल में इस मुद्दे पर नारेबाजी, भी लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई और उन्होंने बहिर्गमन कर दिया।

Post Comment

Comment List

Latest News