करौली में कर्फ्यू में कुछ छूट!

कर्फ्यू के बीच 10वीं-12वीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिशन कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और परीक्षा दी लेकिन जिले में अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा सोमवार को भी बंद है।

करौली में कर्फ्यू में कुछ छूट!

सभी सरकारी ऑफिस, कोर्ट, बैंक भी खुल गए हैं।

भरतपुर। राजस्थान के करौली में नव संवत्सर पर निकाली गई बाइक रैली पर पथराव के बाद हुई हिंसा से उपजे तनाव को देखते लगाए गए कर्फ्यू में सोमवार को कुछ छूट दी गई। कर्फ्यू के बीच 10वीं-12वीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिशन कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और परीक्षा दी लेकिन जिले में अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा सोमवार को भी बंद है।        

 जिला  कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के आदेश के बाद करोली में सोमवार को सभी सरकारी ऑफिस, कोर्ट, बैंक भी खुल गए हैं। सरकारी कर्मचारी, वकील और बैंक कर्मचारी अपने आईडी कार्ड दिखाकर ड्यूटी पर पहुचे लेकिन डेयरी और अन्य जरूरी सेवाओं वाले कई दुकानदारों को कर्फ्यू पास के बाद भी पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने से लोगों को आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News