केन्द्र सरकार को भूमि खरीद मामले की करानी चाहिए जांच : गहलोत

केन्द्र सरकार को भूमि खरीद मामले की करानी चाहिए जांच : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से अयोध्या में कथित राममंदिर भूमि खरीद में अनियमितता के मामले की जांच कराने की मांग की है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से अयोध्या में कथित राममंदिर भूमि खरीद में अनियमितता के मामले की जांच कराने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को अविलंब इस मामले की जांच करानी चाहिए, जिससे लोगों की आस्था एवं विश्वास बना रहे एवं देशवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ के दोषियों को सजा मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने आस्था के साथ राम मंदिर निर्माण में देश में सर्वाधिक योगदान दिया था, लेकिन निर्माण कार्य की शुरुआत में ही गबन की सूचना से लोगों की आस्था डिग गई है।
 

Post Comment

Comment List