प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 280 नए संक्रमित, 9 मौतें, 12 जिलों में बचे 50 से कम एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 280 नए संक्रमित, 9 मौतें, 12 जिलों में बचे 50 से कम एक्टिव केस

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर अब लगभग समाप्ति की ओर ही है। प्रदेश में बुधवार को 280 नए रोगी ही आए हैं। हालांकि मौतें अभी इस अनुपात में कम नहीं हो रही है। प्रदेश में बुधवार को नौ लोगों की जान कोरोना से गई है। कोरोना मरीज कम होने और रिकवरी के तेजी से बढ़ने के चलते अब प्रदेश में रिकवरी रेट 98.45 जा पहुंची है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर अब लगभग समाप्ति की ओर ही है। प्रदेश में बुधवार को 280 नए रोगी ही आए हैं। हालांकि मौतें अभी इस अनुपात में कम नहीं हो रही है। प्रदेश में बुधवार को नौ लोगों की जान कोरोना से गई है। कोरोना मरीज कम होने और रिकवरी के तेजी से बढ़ने के चलते अब प्रदेश में रिकवरी रेट 98.45 जा पहुंची है। रिकवरी तेजी से होने के कारण प्रदेश के 12 जिले ऐसे हैं जहां केवल 50 से कम ही एक्टिव केस बचे हैं। इन जिलों में बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर शामिल हैं। बारां में 9, धौलपुर-जालोर में 14-14, डूंगरपुर में 16 और सवाई माधोपुर में 17 ही एक्टिव केस बचे हैं। बुधवार को प्रदेश में 25 जिलों में 15 या इससे कम नए केस हैं। वहीं पांच जिलों में कोई नया रोगी नहीं आया है। केवल तीन जिलों में जयपुर में 58, अलवर में 49 और हनुमानगढ़ में 30 नए केस हैं।

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 58, अलवर में 49, हनुमानगढ़ में 30, जोधपुर में 15, गंगानगर में 14, अजमेर-बीकानेर में 12-12, सीकर में 11, सिरोही में 10, झालावाड़-पाली-बाड़मेर में 8-8, उदयपुर-कोटा में 6-6, झुंझुनूं-भीलवाड़ा में 5-5, दौसा-चूरू में 4-4, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद-जैसलमेर में 2-2, भरतपुर-बांसवाड़ा-बूंदी-सवाई माधोपुर-चित्तौड़गढ़-करौली में 1-1, जालोर-धौलपुर-डूंगरपुर-टोंक-बारां में कोई नया रोगी नहीं है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
साबरमती- ग्वालियर रेलसेवा 13 दिसम्बर को निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही
राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति
राहुल गांधी ने ओम बिरला से की मुलाकात, सदन चलाने का किया आग्रह
केरल : एसयूवी का प्रमोशन वीडियो बना रहा था युवक, लग्जरी कार से कुचलकर मौत
तीन माह में भी तैयार नहीं हो पाई डिजिटल सर्वे रिपोर्ट