सभी वयस्कों को लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज

निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना की बूस्टर डोज लगेगी

सभी वयस्कों को लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज

सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने की दिशा एक और कदम बढ़ाते हुए 10 से सभी वयस्कों को कोविड टीके की बूस्टर डोज लेने की अनुमति देने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने की दिशा एक और कदम बढ़ाते हुए 10 से सभी वयस्कों को कोविड टीके की बूस्टर डोज लेने की अनुमति देने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 10 से 18 से अधिक के सभी लोगों को निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना की बूस्टर डोज लगेगी। यह टीका दूसरा कोविड टीका लेने के नौ महीने के अंतराल पर लिया जा सकेगा।  

मंत्रालय ने कहा कि कोविड का पहला टीका और दूसरा टीका तथा अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं और 60 से अधिक आयु के नागरिकों को तीसरा टीका पूर्व की भांति सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध होगा। सरकार ने कहा कि देश में 15 से अधिक की 96 प्रतिशत आबादी को कोविड का एक टीका लग चुका है। इसके अलावा इसी वर्ग में 83 प्रतिशत आबादी को कोविड के दोनों टीके लग चुके है।

Post Comment

Comment List

Latest News