दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर कर्फ्यू के बीच धरने पर बैठे सांसद किरोड़ीलाल मीणा

लोगों के पलायन को रोके जाने की मांग की

दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर कर्फ्यू के बीच धरने पर बैठे सांसद किरोड़ीलाल मीणा

नवसंवत्सर पर हुए मामले को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा जिला कलेक्ट्रेट के सामने अपने समर्थकों व स्थानीय लोगों के साथ सांकेतिक धरने पर बैठ गए और हादसे के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी व अन्य हादसे के कारण भयभीत लोगों के पलायन को रोके जाने की मांग की।

करौली। नवसंवत्सर पर हुए मामले को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा जिला कलेक्ट्रेट के सामने अपने समर्थकों व स्थानीय लोगों के साथ सांकेतिक धरने पर बैठ गए और हादसे के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी व अन्य हादसे के कारण भयभीत लोगों के पलायन को रोके जाने की मांग की। इससे पूर्व सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने उक्त हादसे के संबंध में प्रभावी कार्रवाई किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलक्टर करौली के द्वारा एक ज्ञापन प्रशासन को दिया।

इस दौरान सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा ने कहा कि करौली में 2 अप्रेल को नवसंवत्सर पर हिन्दू संगठनों द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा पर हुए हमले व पथराव के मुख्य आरोपियों को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि पूछताछ के नाम पर कई निर्दोष लोगों को थानों में बैठाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से लोगों का कोई पलायन नहीं होना बताया गया है, जबकि पुख्ता सूचना के सत्यापित प्रमाणों के आधार पर करौली के ढोलीखार क्षेत्र से अब तक करीब 195 व्यक्ति पलायन कर गये हैं और अन्य लोगों का पलायन भी अभी जारी है। धरने के दौरान पुलिस की टीम उन्हें अपने साथ थाने पर ले गयी, जिसके कुछ समय पश्चात सांसद को थाने से छोड़ दिया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें