बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों पर भगवान सिंह बाबा का निशाना, कहा- गद्दार कोई और नहीं, वो खुद हैं
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों पर निशाना साधा है। बाबा ने कहा कि बसपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले 6 विधायकों ने बाद में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी, ऐसे में गद्दार कोई ओर नहीं, बल्कि वह खुद है, क्योंकि उन्होंने बसपा से गद्दारी की है।
जयपुर। प्रदेश में सियासी घमासान के बीच बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों की ओर से सचिन पायलट समर्थक विधायकों को गद्दार कहने के मामले में अब बहुजन समाज पार्टी का बड़ा बयान सामने आया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायक ही असली गद्दार हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग बसपा के नहीं हुए वो कांग्रेस पार्टी के क्या होंगे। भगवान सिंह बाबा ने बयान जारी कर कहा कि बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों ने कुछ विधायकों को गद्दार कहा था, ऐसे में पहले उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। इन विधायकों ने बसपा के साथ विश्वासघात किया था।
भगवान सिंह बाबा का कहना है कि बसपा से कांग्रेस में 6 विधायकों के विलय को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है, इन विधायकों को नोटिस भी तामिल हो चुके हैं। इस मामले में 5 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन कोरोना के चलते सुनवाई स्थगित कर दी गई। अब उम्मीद है कि जुलाई के पहले सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है और इन 6 विधायकों के सदस्यता जाना तय है। भगवान सिंह बाबा ने कहा कि जनता ने इन विधायकों को कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया था, लेकिन इन विधायकों ने जनता के साथ विश्वासघात कर दिया। उन्होंने ने मुख्यमंत्री गहलोत से अपील की है कि वह बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करें, क्योंकि इन्होंने अपनी पार्टी के साथ में गद्दारी की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों ने सचिन पायलट खेमे के विधायकों पर कांग्रेस के साथ गद्दारी करने के आरोप लगाए थे।
Comment List