प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 205 नए संक्रमित, 10 मौत, दूसरी लहर में 1 फीसदी के करीब मृत्यु दर

प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 205 नए संक्रमित, 10 मौत, दूसरी लहर में 1 फीसदी के करीब मृत्यु दर

राजस्थान में कोरोना के नए मरीज गुरुवार को 205 ही आए हैं, लेकिन मौतों की संख्या उस अनुपात में कम नहीं हो रही है। दूसरी लहर में प्रदेश में ढाई माह में 617469 लोग कोरोना के शिकार बने, जबकि मौतें 6057 हुई। इस तरह मृत्युदर एक फीसदी के नजदीक 0.98 फीसदी पहुंच गई है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के नए मरीज गुरुवार को 205 ही आए हैं, लेकिन मौतों की संख्या उस अनुपात में कम नहीं हो रही है। दूसरी लहर में प्रदेश में ढाई माह में 617469 लोग कोरोना के शिकार बने, जबकि मौतें 6057 हुई। इस तरह मृत्युदर एक फीसदी के नजदीक 0.98 फीसदी पहुंच गई है। वहीं कोरोना की दस्तक के शुरुआती 13 माह में 333149 लोग कोरोना के शिकार हुए थे और 2818 लोगों यानि की 0.84 फीसदी की मौतें इससे हुई थी। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के जयपुर में 42 और अलवर में 27 नए केस हैं। इसके अलावा 23 जिलों में 20 से कम नए केस हैं। वहीं 8 जिलों राजसमंद, करौली, जैसलमेर, जालौर, नागौर, डूंगरपुर, बाड़मेर और अजमेर में कोई नया रोगी नहीं है। रिकवरी रेट प्रदेश में अब 98.61 जा पहुंची है। प्रदेश में केवल 4262 ही एक्टिव केस बचे हैं। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 857 और अलवर में 487 एक्टिव केस हैं। बाकी जिलों में अब 10 से लेकर 300 से कम ही एक्टिव केस बचे हैं।

जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 42, अलवर में 27, चूरू में 19, जोधपुर में 18, उदयपुर में 13, गंगानगर में 10, बीकानेर में 9, हनुमानगढ़-टोंक में 8-8, झुंझुनूं में 7, प्रतापगढ़ में 6, सिरोही में 5, भीलवाड़ा-दौसा-झालावाड़-सीकर में 4-4, धौलपुर-बांसवाड़ा-कोटा में 3-3, पाली-भरतपुर में 2-2, बूंदी-चित्तौड़गढ़-बारां-सवाई माधोपुर में 1-1, राजसमंद-करौली-जैसलमेर-जालोर-नागौर-डूंगरपुर-बाड़मेर-अजमेर में कोई नया रोगी नहीं है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका
भारत के लोगों में जल रही है। इस ज्योत ने हर भारतीय को शक्ति दी है कि उसे न्याय मिलने...
सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान निंदनीय, देश के लोगों से माफी मांगे सत्तापक्ष : डोटासरा
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीसीसी में हो रहा रंग-रोगन
सरकार के एक साल पूरे होने पर सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास : दीया
गोविंद डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, नौकरी की घोषणा युवाओं के साथ छलावा 
आरबीआई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आसपास के इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा 
पिता-पुत्री के रिश्तों की इमोशनल कहानी है फिल्म बेबी जॉन : धवन