5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का बदला समय

प्रदेश में 16 अप्रैल से 8वीं बोर्ड और 19 अप्रैल से 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होगी।

5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का बदला समय

परीक्षाएं 17 मई को समाप्त होंगी।

 जयपुर। प्रदेश के स्कूलों की 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का समय शिक्षा विभाग ने बदल दिया है। अब 5वीं बोर्ड की परीक्षा का समय सुबह 7.30 से 10 बजे तक होगा। वहीं, 8वीं बोर्ड की परीक्षा का समय सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक होगा। नई समय सारणी में तीन रविवार भी शामिल हैं, जिनमें परीक्षाएं होंगी। प्रदेश में 16 अप्रैल से 8वीं बोर्ड और 19 अप्रैल से 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होगी। भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों ने चिंता जाहिर की थी। वहीं, अभिभावकों ने समय बदलने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात भी की थी, जिसके बाद आज समय बदल दिया गया। पहले परीक्षाओं का समय दोपहर 2 से 4 बजे के बीच रखा था, जिसे अब बदला गया है।

वहीं, मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर रखा है। माना जा रहा है कि अगने कुछ दिनों में पारा 44 से 45 डिग्री तक जा सकता है। नए समय चक्र के अनुसार तीन रविवार यानि 17 अप्रैल, एक मई और आठ मई को भी परीक्षाएं होंगी। परीक्षाएं 17 मई को समाप्त होंगी। विभाग के अनुसार 17 मई के बाद कॉपी जांचने और परिणाम तैयार करने का काम होगा। इस निर्णय से गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों के अवकाश भी प्रभावित होना तय है।

Post Comment

Comment List

Latest News