जयपुर: अजमेर हाईवे पर ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल
भांकरोटा इलाके में अजमेर हाईवे पर एक ट्रेलर में तेजगति कार जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
जयपुर। राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर हाईवे पर बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पीछ से ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर में घुसी कार को बाहर निकला और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया।
थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि हादसा रात करीब डेढ़ बजे अजमेर हाईवे पर डीपीएस स्कूल के सामने हुआ। घटनाक्रम के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ता पंकज निहालवानी, सुमित, बाबू खां और कीरत स्वामी कार से अजमेर की ओर से जयपुर आ रहे थे। इस दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी। तभी हाईवे पर डीपीएस स्कूल के सामने आगे चल रहे एक ट्रेलर में कार पीछे से जा घुस गई।
एयरबैग भी नहीं बचा सके जान
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार चारों जने बुरी तरह फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार चारों जनों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने पंकज, सुमित व बाबू खां को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल कीरत को इलाज के लिए भर्ती किया। बताया जा रहा है कि लग्जरी कार में एयरबैग लगे थे, लेकिन उसके बाद भी तीनों युवकों की मौत हो गई।
Comment List