रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान पद से दिया इस्तीफा

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी जानकारी दी

रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान पद से दिया इस्तीफा

रूट ने तत्काल प्रभाव से इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी जानकारी दी।

लंदन। रूट ने तत्काल प्रभाव से इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी जानकारी दी। रूट ने पुष्टि की है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर के टीम की जीत में योगदान देने के लिए उत्साहित हैं। वह कप्तान और कोच की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

रूट ने एक बयान में कहा कि वेस्ट इंडीज दौरे से लौटने पर मैंने सोच-विचार किया और उसके बाद मैंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। यह मेरे करियर के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक है, लेकिन मैंने यह अपने परिवार और नजदीकी लोगों से बात करने के बाद लिया है, मुझे पता है यही सही समय है। उन्होंने कहा कि इस पद पर रहना सम्मान की बात है।

Post Comment

Comment List

Latest News