पुलिस हमेशा इस बात का विशेष ध्यान रखे किसी के साथ नाइंसाफी ना हो: गहलोत, RPA में मनाया गया राजस्थान पुलिस दिवस समारोह

CM अशोक गहलोत ने ली परेड की सलामी

पुलिस हमेशा इस बात का विशेष ध्यान रखे किसी के साथ नाइंसाफी ना हो: गहलोत, RPA में मनाया गया राजस्थान पुलिस दिवस समारोह

मुख्य सचिव सहित सभी पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

जयपुर। राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर आरपीए में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे। मुख्यमंत्री ने राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में परेड की सलामी ली। इस दौरान डीजीपी एमएल लाठर भी मौजूद रहे। अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस अकादमी में परेड में राजस्थान पुलिस अकादमी, चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर, आयुक्तालय जयपुर की 3 प्लाटून, हाडी रानी महिला बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी अजमेर, मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा एवम ईआरटी पांचवी बटालियन की एक प्लाटून सहित कुल 11 प्लाटून शामिल हुई। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति और पुलिस पदक प्रदान किए। इनमें राष्ट्रपति पदक मिले उनमें सौरभ श्रीवास्तव, हेमन्त प्रियदर्शी, गोविन्द गुप्ता, सुनील दत्त इसके अलावा सेवानिवृत्त प्लाटून कमांडर हवा सिंह, सेवानिवृत्त हैड कांस्टेबल बनवारी लाल को राष्ट्रपति पदक दिया गया। इसके अलावा करीब 25 लोगों को पुलिस पदक दिए गए। पुलिस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है । राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह की  राज्य स्तरीय समारोह के साथ ही प्रदेश भर में रेंज, जिला, यूनिट व प्रशिक्षण संस्थान स्तर पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पूर्व 13 से 15 अप्रैल तक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग के सभी कार्यालयों, पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाइंस, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, वृत्त कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक,पुलिस आयुक्तालय, महानिरीक्षक पुलिस रेंज कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था की गई।

 

इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि धार्मिक उत्सव पर कई बार तनाव होता है, अभी राम नवमी पर भी माहौल बनाया गया। पुलिस की बदौलत ही सारे आयोजन आराम से हो पाए। पुलिस हमेशा इस बात का विशेष ध्यान रखे किसी के साथ नाइंसाफी ना हो, चाहे किसी की सिफारिश आए। किसी के साथ अन्याय नहीं हो, पुलिस दबाव में काम नहीं करे, चाहे राजनेता हो या अधिकारी।

Post Comment

Comment List

Latest News