जुलाई और अगस्त में टीकाकरण की गति बढ़ाएगी सरकार, तेजी से हासिल होगा सबको टीके का लक्ष्य: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर के लोकसभा सांसद अमित शाह ने सोमवार को कहा कि सरकार के सभी को मुफ़्त टीका देने का निर्णय लेने और आने वाले समय में कोरोना टीकाकरण की गति को और रफ्तार देने से देश में लगभग सभी लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तेजी से हासिल किया जा सकेगा।
अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर के लोकसभा सांसद अमित शाह ने सोमवार को कहा कि सरकार के सभी को मुफ़्त टीका देने का निर्णय लेने और आने वाले समय में कोरोना टीकाकरण की गति को और रफ्तार देने से देश में लगभग सभी लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तेजी से हासिल किया जा सकेगा। अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने कोरोना टीकाकरण केंद्रों का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आगामी जुलाई और अगस्त माह के दौरान टीकाकरण की गति को और रफ्तार देने का निर्णय लिया है। सरकार ने 18 साल और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त टीका लगने का पहले ही निर्णय लिया है, जिससे लगभग सभी लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य भी तेजी से हासिल हो जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि इतनी विशाल आबादी वाले देश में मुफ्त टीकाकरण का फैसला एक बड़ा निर्णय है। भारत पहले से ही टीकाकरण के मामले में अव्वल है। उन्होंने आज योग दिवस से टीकाकरण केंद्र पर आने वाले लोगों को वही पंजीकृत कर यानी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाने की व्यवस्था की शुरुआत की ओर संकेत करते हुए कहा कि आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत हुई है। शाह ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में वैष्णोदेवी व खोडीयार कंटेनर फ्लाईओवर और पानसर रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज से आवागमन सुगम होगा, जिससे जनता को लाभ मिलेगा। इन विकास योजनाओं को कोरोना काल में भी समय पर पूरा करने पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात सरकार के प्रयासों की सराहना करता हूं।
Comment List