सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में घायल बूढ़ा बाघ एसटी 6 की मौत, करीब 16 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

23 फरवरी 2011 को केवलादेव भरतपुर से अलवर लाया गया था।

सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में घायल बूढ़ा बाघ एसटी 6 की मौत, करीब 16 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पहले एसटी 4 और एसटी 6 के झगड़े के बाद टाइगर एसटी 4 की मौत हो गई थी। लेकिन बाद में एसटी 6 के पीठ पर घाव हो गए थे।

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य के एनक्लोजर में करीब डेढ़ साल से बंद घायल बाघ एसटी 6 की सोमवार रात को मौत हो गई। एसटी 6 बाघ बूढ़ा हो गया था। जिसे 23 फरवरी 2011 को केवलादेव भरतपुर से अलवर लाया गया था। जिसकी करीब 16 साल की उम्र में मौत हुई है। पहले एसटी 4 और एसटी 6 के झगड़े के बाद टाइगर एसटी 4 की मौत हो गई थी। लेकिन बाद में एसटी 6 के पीठ पर घाव हो गए थे।  मंगलवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर उसकी मौत की पुष्टि हुई ।  बीमारी के कारण बाघ 3 दिन से भूखा बताया और खाना नहीं खा रहा था हालांकि सरिस्का प्रशासन की तरफ से उसके खाने पीने की व्यवस्था की जाती थी।    

सरिस्का प्रशासन के मुताबिक बाघ की पूंछ के ऊपर घाव था।जिसका लंबे समय तक इलाज चल रहा था। डॉक्टर के इलाज के बाद बाघ ठीक हो गया लेकिन उसके बाद उसके शरीर में कई अन्य परेशानियां होने लगीं एसटी 6 के परीक्षण के लिए कई बार एनटीसीए और डब्लूआईआई देहरादून की टीम भी सरिस्का पहुंची थी। उसका इलाज कर बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही थी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जब टाइगर की हालत नाजुक होती गई तो उसे नवम्बर 2020 से एनक्लॉजर में रखा गया था। अलवर के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में सात बाघ, 11 बाघिन एवं सात शावक सहित सरिस्का में 25 टाइगर हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग