जैसलमेर: BSF के जवानों ने रेतीले धोरों में किए योग आसन, लोगों को दिया स्वस्थ रहने का संदेश

जैसलमेर: BSF के जवानों ने रेतीले धोरों में किए योग आसन, लोगों को दिया स्वस्थ रहने का संदेश

दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'योग के साथ रहो, घर पर रहो' की तर्ज पर जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने योग किया।

जैसलमेर। दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'योग के साथ रहो, घर पर रहो' की तर्ज पर जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने योग किया। बल के राजस्थान सीमांत महानिरीक्षक पंकज गुमर के दिशानिर्देशन में जैसलमेर सहित राजस्थान से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित तारबंदी के निकट बल के अधिकारियों एवं जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए योग कर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।  

जैसलमेर के शाहगढ़ क्षेत्र से लगती बल के सेक्टर साउथ के उपमहानिरीक्षक आनंद सिंह तकसत के निर्दशों में बल के जवान ऊंटों के साथ योग करते हुए अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर योग सत्र के दौरान कोविड-19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ में योग के प्रति काफी उत्साह नजर आया, लेकिन सीमा पार पाकिस्तानी इलाकों में विश्व योग दिवस पर किसी प्रकार की कोई हरकत एवं हलचल नजर नहीं आई।

बीएसएफ की सभी सीमा चैकियों पर तैनात बल के जवानों ने सुबह योग करके हर समय स्वस्थ एवं चुस्त दुरूस्त रहने का संदेश दिया। जैसलमेर के बल के उत्तर क्षेत्र के उपमहानिरीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं दक्षिण क्षेत्र के उपमहानिरीक्षक आनंद सिंह तकसत के नेतृत्व में दोनों सेक्टरों की बटालियनों के के जवानों एवं अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अपने घरों से मनाया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सोने की कीमत में एक हजार रुपए की कमी, चांदी भी 3600 रुपए सस्ती सोने की कीमत में एक हजार रुपए की कमी, चांदी भी 3600 रुपए सस्ती
वायदा बाजार में नरमी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड गिरावट आई।
8 लाख घरों को नल से पानी उपलब्ध कराने पर खर्च होंगे 5 हजार करोड़, अमृत मिशन के तहत प्रक्रिया होगी शुरू
अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में भिड़े पक्ष-विपक्ष, सभापति ने स्थगित की कार्यवाही
बजट की तैयारियां तेज, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव
रोडवेज में होगी 500 कर्मचारियों की भर्ती
फोर्टी की विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक, विदेशी व्यापार को बढ़ाने पर की चर्चा 
भगदड़ मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार