चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ प्रतिशत तक की तेजी, शेयर बाजार में रौनक बरकरार

बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई।

चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ प्रतिशत तक की तेजी,  शेयर बाजार में रौनक बरकरार

विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।

मुंबई।  विदेशी बाजारों के मिलेजुले संकेत के बीच घरेलू शेयर बाजार में नीचे भाव पर हुई चौतरफा लिवाली से गुरूवार सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ प्रतिशत तक की तेजी में रहे। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 874.18 अंक की छलांग लगाकर 57911.68 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 257.80 अंक उछलकर 17394.35 अंक पर पहुंच गया। बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई। इस दौरान मिडकैप 1.28 प्रतिशत चढ़कर 24,873.78 अंक और स्मॉलकैप 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,358.43 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3521 कंपनियों के शेयरों में कारोबार में हुआ, जिनमें से 2303 में तेजी जबकि 1116 में गिरावट रही वहीं 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियों में लिवाली बाकी शेष आठ में बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई में धातु समूह की 0.06 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी रही। इस दौरान सीडीजीएस 1.60, ऊर्जा 1.21, वित्त 1.54, हेल्थकेयर 1.20, इंडस्ट्रियल्स 1.45, आईटी  1.45, ऑटो 2.14, बैंकिंग 1.39, कैपिटल गुड्स 1.11, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.31, पावर 1.01, रियल्टी 1.04 और टेक समूह के शेयर 1.23 प्रतिशत चढ़ गए।

इस दौरान विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02, हांगकांग का हैंगसैंग 1.25 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.26 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 1.25 और जापान के निक्केई में 1.23 प्रतिशत की बढ़त रही।

कारोबार की शुरुआत में 421 अंक की तेजी लेकर 57,458.60 अंक पर खुला सेंसेक्स सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव में 57,311.86 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन लिवाली होने से यह 57,991.53 अंक के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 57,037.50 अंक के मुकाबले 1.53 प्रतिशत मजबूत होकर 57,911.68 अंक पर रहा। निफ्टी 98 अंक बढ़कर 17,234.60 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 17,215.50 अंक के न्यूनतम जबकि 17,414.70 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,136.55 अंक की तुलना में 1.49 प्रतिशत चढ़कर 17,392.60 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स की 27 कंपनियों ने मुनाफा कमाया जबकि तीन कंपनियां नुकसान में रहीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 3.50 प्रतिशत की तेजी रही वहीं टाटा स्टील सबसे अधिक 0.88 प्रतिशत की गिरावट पर रहीं।

Post Comment

Comment List

Latest News

कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
जनसभा को संबोधित करते हुए विजया रहाटकर ने कहा कि देश में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व...
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी
अनदेखी के चलते लगभग 3 करोड़ के राजस्व की हानि