BJP सांसद की नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग, शादी पर झूठ बोलने का लगाया आरोप
बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग है। बीजेपी सांसद ने कहा है कि नुसरत ने लोकसभा में शपथ के दौरान गलत जानकारी दी थी। उन्होंने अपने नाम का उच्चारण नुसरत जहां रूही जैन के रूप में किया था, जबकि हाल ही में उन्होंने कहा कि उनकी शादी भारतीय कानून के हिसाब से वैध ही नहीं है और वह तो सिर्फ लिव इन रिलेशनशिप में थी।
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष से पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग है। लोकसभा अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में बदायूं सांसद ने नुसरत जहां पर अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया है कि नुसरत जहां ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ के दौरान गलत जानकारी दी थी। उन्होंने शपथ के दौरान अपने नाम का उच्चारण नुसरत जहां रूही जैन के रूप में किया था। लोकसभा की वेबसाइट पर नुसरत जहां के पति का नाम निखिल जैन लिखा है, जबकि हाल ही में उन्होंने बयान देकर कहा कि उनकी शादी भारतीय कानून के हिसाब से वैध ही नहीं है और वह तो सिर्फ लिव इन रिलेशनशिप में थी।
चिट्ठी में कहा गया है कि अगर नुसरत जहां ने लोकसभा में शपथ के दौरान गलत जानकारी दी थी तो उनके खिलाफ लोकसभा के नियमों के हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने इसके साथ ही नुसरत जहां के मामले को एथिक्स कमिटी के पास भेजने की भी मांग की है। हालांकि इस चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि यह वैसे तो नुसरत जहां का निजी मामला है। वह जैसे चाहे अपना जीवन व्यतीत करें, लेकिन लोकसभा में अगर वह शपथ लेते हुए गलत जानकारी देती है तो निश्चित तौर पर यह एक अपराध है और इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि नुसरत जहां हाल ही में निखिल जैन से अपनी कथित शादी तोड़ने को लेकर चर्चा में हैं। नुसरत जहां ने उद्योगपति निखिल जैन से 19 जून 2019 तुर्की के बोरडम शहर में टर्किश मैरिज रेग्युलेशन एक्ट के तहत धूमधाम से शादी की थी। पूरा देश इस शादी का गवाह बना था। लोकसभा चुनाव की लहर के दौरान हुई इस शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। नुसरत और निखिल ने रिसेप्शन का आयोजन कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में किया था। जहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ ही राजनीति और फिल्मी दुनिया समेत दूसरे क्षेत्रों की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं थीं।
लेकिन दोनों का यह विवाह दो वर्षों तक भी नहीं चल पाया। इस बार दूसरी सालगिरह से पहले ही दोनों के अलग होने की खबरें चर्चा में आ गईं। नुसरत जहां ने शादी को लेकर कहा था कि उनकी शादी तुर्की मैरिज एक्ट के तहत हुई थी इसलिए ये भारत में मान्य नहीं है। उन्होंने निखिल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका संबंध एक लिव इन रेलेशनशिप की तरह है, इसलिए तलाक का आवेदन देने की भी जरूरत नहीं है। जब भारत में शादी मान्य ही नहीं है, तो तलाक कैसा। इसी बीच नुसरत की प्रेगनेंसी की खबरें भी आ रही थीं, जिसके बारे में निखिल ने जानकारी होने से मना किया था। पूरे मामले पर निखिल ने भी अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि 8 मार्च 2021 को मुझे मजबूरन उनके खिलाफ अलीपुर के सिविल कोर्ट में हमारी शादी को रद्द करने के लिए केस दाखिल करना पड़ा। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने नुसरत से कई बार अनुरोध किया था कि हमारी शादी का पंजीकरण करा लिया जाए, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी।
Comment List