गाय पर राजनीति: रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर लगाया हिंदू समाज की आस्था पर प्रहार करने का आरोप

वक्त आने पर राजस्थान की जनता भी इनको जवाब देने का काम करेगी: रामलाल

गाय पर राजनीति: रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर लगाया हिंदू समाज की आस्था पर प्रहार करने का आरोप

सरकार आए दिन हिंदू समाज की आस्था पर प्रहार करने का कर रही है काम: रामलाल शर्मा

जयपुर। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार बहुसंख्यक समाज को आहत करने की ठान चुकी है। राज्य सरकार द्वारा पहले सालासर के अंदर गेट पर लगे राम मंदिर को गिराने का काम किया और फिर करौली के दंगे और फिर अलवर के अंदर राजगढ़ में मंदिर को गिराना, उसके बाद अब अलवर जिले के ही कठूमर विधानसभा क्षेत्र के अंदर कई वर्षों से संचालित गौशाला जिसके अंदर 400 से अधिक गाय थी और जिसे सरकार से अनुदान मिल रहा था और इस गौशाला को अलवर के जिला कलेक्टर द्वारा बेस्ट गौशाला का अवार्ड भी प्रदान किया गया था, लेकिन उसके उपरांत भी कठूमर विधानसभा क्षेत्र में विधायक के इशारे के ऊपर वन विभाग का नाम लेकर 400 गायों के आशियाने को उजाड़ने का काम किया गया। जिसमे पानी की टंकी, गौशाला की चारदिवारी, चारे के शेड को तोड़ दिया गया है और उन 400 गायों को ऐसे स्थान पर छोड़ा गया है जहां उनके चारे की कोई व्यवस्था नहीं है। अब वो गाये कैसे अपने आप को बचा पाएगी यह भी मुश्किल है, लेकिन राज्य सरकार हिंदू समाज की आस्था पर लगातार प्रहार करने का काम कर रही है। वक्त आने पर राजस्थान की जनता भी इनको जवाब देने का काम करेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News