राहुल गांधी ने जो सुझाव दिए, उनका परीक्षण कर केंद्र सरकार को अविलंब लागू करना चाहिए: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने कोविड पर व्हाइट पेपर जारी कर जो सुझाव दिए हैं उनका परीक्षण कर केंद्र सरकार को अविलंब लागू करना चाहिए। गहलोत ने कहा कि पूर्व में भी राहुल गांधी ने केंद्र की एनडीए सरकार को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें समय रहते नहीं माना गया जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने कोविड पर व्हाइट पेपर जारी कर जो सुझाव दिए हैं उनका परीक्षण कर केंद्र सरकार को अविलंब लागू करना चाहिए। गहलोत ने कहा कि पूर्व में भी राहुल गांधी ने केंद्र की एनडीए सरकार को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें समय रहते नहीं माना गया जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा।
गहलोत ने साथ ही राहुल गांधी के उस ट्वीट को भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोविड-19 पर हमारी श्वेत पत्र रिपोर्ट के पीछे का विचार अंतर्दृष्टि और जानकारी प्रदान करना है ताकि कोरोना की आने वाली लहरों में होने वाली मौतों को रोका जा सके। भारत सरकार को देश के हित में हमारे रचनात्मक इनपुट पर काम करना चाहिए।
Comment List