पांड्या के दम पर गुजरात की नंबर एक स्थान पर स्थिति मजबूत: केकेआर को 8 रन से हराया, राशिद रहा प्लेयर ऑफ मैच

कप्तान हार्दिक पांड्या की शानदार अर्धशतकीय पारी में बनाए 67 रन

पांड्या के दम पर गुजरात की नंबर एक स्थान पर स्थिति मजबूत: केकेआर को 8 रन से हराया, राशिद रहा प्लेयर ऑफ मैच

गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन पर रोका लेकिन गुजरात ने पलटवार करते हुए कोलकाता को आठ विकेट पर 148 रन पर थामकर सात मैचों में अपनी छठी जीत हासिल की

मुम्बई। कप्तान हार्दिक पांड्या (67) की शानदार अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को शनिवार को आठ रन से हराकर आईपीएल तालिका में नंबर एक स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।  कोलकाता के कैरेबियाई आलराउंडर आंद्रे रसेल ने पारी के आखिरी ओवर में चार विकेट लेकर गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन पर रोका लेकिन गुजरात ने पलटवार करते हुए कोलकाता को आठ विकेट पर 148 रन पर थामकर सात मैचों में अपनी छठी जीत हासिल की जबकि कोलकाता को आठ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।


रसेल ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए: रसेल ने पहली गेंद पर अभिनव मनोहर, दूसरी गेंद पर लॉकी  फर्ग्युसन, पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया और छठी गेंद पर यश दयाल के विकेट झटक लिए। रसेल ने एक ओवर में छह रन खर्च कर चार विकेट झटके।  कप्तान हार्दिक पांड्या ने 49 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली। ओपनर रिद्धिमान साहा ने 25 गेंदों पर 25, डेविड मिलर ने 20 गेंदों पर 27 और राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों पर 17 रन बनाये। कोलकाता की तरफ से रसेल के अलावा टिम साउदी ने 24 रन पर तीन विकेट लिए।

अलजारी ने लिया रसेल का कीमती विकेट
पहले हार्दिक की शानदार बल्लेबाजी से गुजरात की टीम 150 के पार पहुंची और बाद में शुरुआती विकेट लेकर मैच पर पकड़ बनाई, लेकिन रसेल की आंधी आई तो गुजरात की मुश्किल बढ़ गई थी। दिक्कत तब और हुई जब यश की गेंद रसेल का विकेट ले चुकी थी लेकिन यह नो बॉल हो गई। इसके बाद अंतिम ओवर में अलजारी जोसफ ने रसेल का विकेट लेकर मैच को गुजरात की झोली में डाल दिया। गुजरात की पारी में एक समय हार्दिक और डेविड मिलर जब खेल रहे थे तो लग रहा था कि गुजरात 175 रनों से ज्यादा रन बना सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हार्दिक अर्धशतक बनाने में जरूर कामयाब रहे, लेकिन यह नाकाफी ही रहे। अंतिम 17 गेंद के अंदर 6 विकेट और छह गेंद के अंदर चार विकेट गंवा दिए हैं गुजरात ने।

स्कोर बोर्ड:
गुजरात टाइटंस :    रन    गेंद    4   6
साहा को. अय्यर बो. उमेश    25 25 2 1
गिल को. बिलिंग्स बो. साउदी   7 5 1 0
पांड्या को. सिंह बो. साउदी   67 49 4 2
मिलर को. उमेश बो. मावी    27 20 1 2
तेवतिया को. सिंह बो. रसेल    17 12 2 0
राशिद को. उमेश बो. साउदी     0 2 0 0
अभिनव को. सिंह बो. रसेल  2 4 0 0
फर्ग्युसन को. सिंह बो.  रसेल   0 1 0 0
जोसफ अविजित   1 1 0 0
दयाल को. एंड बो. रसेल    0 1 0 0
अतिरिक्त :     10
कुल : 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन।
विकेट पतन : 1-8 (गिल), 2-83 (साहा), 3-133 (मिलर), 4-138 (पांड्या), 5-140 (राशिद), 6-151 (अभिनव), 7-151 (फर्ग्युसन), 8-156 (तेवतिया), 9-156 (दयाल).
गेंदबाजी : उमेश 4-0-31-1, साउदी 4-0-24-3, मावी 4-0-36-1, नारायण 4-0-31-0, वरुण3-0-26-0, रसैल 1-0-5-4.
स्कोर बोर्ड:
         
         
कोलकाता नाईट राईडर्स :     रन    गेंद    4    6
 बिलिंग्स  को. साहा बो. शमी    4 4 1 0
नारायाण को. फर्ग्युसन बो. शमी   5 5 1 0
श्रेयस को. साहा बो. दयाल     12 15 1 1
राणा को. साहा बो. फर्ग्युसन   2 7 0 0
रिंकू सिंह को. साहा बो. दयाल   35 28 4 1
वेंकटेश को.मनोहर बो. राशिद   17 17 2 0
रसेल को. फर्ग्युसन बो. जोसफ    48 25 1 6
मावी बो. राशिद खान    2    4    0    0 2 4 0 0
उमेश यादव अविजित    15    15    1    1 15 15 1 1
साउदी अविजित    1    1    0    0 1 1 0 0

अतिरिक्त :     7
कुल : 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन।
विकेट पतन : 1-5 (बिलिंग्स), 2-10 (नारायण), 3-16 (राणा), 4-34 (श्रेयस), 5-79 (रिंकू सिंह), 6-98 (वेंकटेश), 7-108(मावी), 8-145 (रसेल).
गेंदबाजी : शमी 4-0-20-2, दयाल 4-0-42-2, जोसफ 4-0-31-1, फर्ग्युसन 4-0-33-1, राशिद4-0-22-2.
प्लेयर ऑफ द मैच : राशिद खान(गुजरात टाइटंस)






Post Comment

Comment List

Latest News