निर्दलीय MLA ओमप्रकाश हुडला को जान से मारने की धमकी भरा कॉल, रामनगरिया थाने में शिकायत दर्ज

निर्दलीय MLA ओमप्रकाश हुडला को जान से मारने की धमकी भरा कॉल, रामनगरिया थाने में शिकायत दर्ज

दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला को जान से मारने की धमकी भरा फोन कॉल करने का मामला सामने आया है। लगातार मिल रही धमकियों के बाद हुडला ने जयपुर कमिश्नरेट के रामनगरिया थाने में लिखित शिकायत दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जयपुर। दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला को जान से मारने की धमकी भरा फोन कॉल करने का मामला सामने आया है। लगातार मिल रही धमकियों के बाद हुडला ने जयपुर कमिश्नरेट के रामनगरिया थाने में लिखित शिकायत दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसके लिए सायबर सेल तकनीकी पड़ताल कर रही है। फिलहाल 24 घंटे बीतने के बाद भी फोन करने वाले बदमाशों का पता नहीं चला है। शुरुआती जानकारी में सामने आया कि जयपुर में मौजूदगी के दौरान निर्दलीय विधायक हुडला को दो दिन से रात को धमकी भरे फोन आ रहे थे। इसमें विधायक को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। तब विधायक हुडला ने पुलिस कमिश्नर से बातचीत कर जानकारी दी। इसके बाद रामनगरिया थाने में शिकायत दी।

इससे पहले भी निर्दलीय विधायक हुडला के दौसा शहर में जयपुर रोड पर मंसूरी पेट्रोल पंप के सामने स्थित होटल हुडला पार्क पर करीब 17 दिन पहले रात 12:24 बजे एक कार में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया था। इसके बाद निर्दलीय विधायक हुडला ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर खुद की जान को खतरा बताते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी। तब गृह विभाग ने 10 दिन पहले निर्दलीय विधायक हुडला को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई थी। उनकी सुरक्षा में 10 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

दक्षिण भारतीय अभिनेता विक्रम की अगली फिल्म 'चियान 63' की घोषणा दक्षिण भारतीय अभिनेता विक्रम की अगली फिल्म 'चियान 63' की घोषणा
दूसरी ओर, विक्रम वर्तमान में निर्देशक एसयू अरुण कुमार की वीरा धीरा सूरन की शूटिंग कर रहे हैं। 
सतीश पूनिया ने सुरेंद्र ओला के गांव पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा
हर समय संविधान पर हमला करती है भाजपा, लोकसभा में संविधान पर चर्चा पर बोले राहुल गांधी 
फिल्म वनवास में समाज के लिए एक अहम संदेश : नाना पाटेकर
सरकार की कार्रवाई से डरे अपात्र, करने लगे सरेंडर
जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से होगा शुरू, 1200 से अधिक बूथ किए जाएंगे प्रदर्शित
अभिव्यक्ति और संवाद के संतुलन पर पनपता है लोकतंत्र : धनखड़