प्रशासनिक सेवा के 239 अधिकारियों के तबादले

केशव कुमार मीना को निलम्बित कर दिया है

प्रशासनिक सेवा के 239 अधिकारियों के तबादले

राज्य सरकार ने देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 239 अधिकारियों के तबादले किए हैं। जबकि एक अन्य आदेश में राजगढ़ के उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना को निलम्बित कर दिया है।

जयपुर। राज्य सरकार ने देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 239 अधिकारियों के तबादले किए हैं। जबकि एक अन्य आदेश में राजगढ़ के उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना को निलम्बित कर दिया है। राजगढ़ में पिछले दिनों हिन्दुओं के मंदिर तोड़ने पर बड़ा विवाद हो गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव गौरव गोयल अपने पद के साथ-साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान स्टेट सर्विस डिलिवरी वार रूम, जयपुर और मुख्यमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव अजय असवाल अपने पद के साथ-साथ राजस्थान स्टेट सर्विस डिलिवरी वार रूम, जयपुर के पद का कार्यभार भी संपादित करेंगे। आईएएस पाली जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश का तबादला संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर में किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार से ही तैनात संयुक्त सचिव लेखराज तोसावड़ा को अतिरिक्त आयुक्त, प्रशासन वाणिज्यिक कर विभाग में तैनात किया है। कृषि विपणन विभाग के अतिरिक्त निदेशक हनुमान मल ढाका को मुख्यमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव लगाया है। सूची में ढाई दर्जन से अधिक अतिरिक्त कलेक्टरों के तबादले किए हैं।

आरएसए अधिकारियों की तबादला सूची

कजोड़मल डूंडिया को अतिरिक्त आयुक्त-1 ईजीएस जयपुर, लेखराज तोसावड़ा को अति. आयुक्त प्रशासन वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर, पुखराज सेन अतिरिक्त आयुक्त वेट एण्ड आईटी वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर, मुकुल शर्मा संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग, जयपुर, रामनिवास मेहता संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग, जयपुर, दुर्गेश कुमार बिस्सा अतिरिक्त आयुक्त सीएडी आईजीएनपी बीकानेर, डॉ.अरुण गर्ग सलाहकार इन्फ्रा रीको,जयपुर, बाबूलाल गोयल अतिरिक्त आयुक्त पीआरएन एवं पुनर्वास जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, बालमुकुन्द असवा सचिव, नगर विकास न्यास, उदयपुर, हनुमान मल ढाका संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री राजस्थान, जयपुर, अरुण कुमार हसीजा संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग, जयपुर, अरुण कुमार शर्मा अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रीपा, बीकानेर, कमल राम मीणा सचिव, नगर विकास न्यास, भरतपुर, रामस्वरूप उपायुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जगवीर सिंह अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर, डॉ. गिरिश पराशर अति. संभागीय आयुक्त जयपुर, गोपाल राम बिरदा आयुक्त नगर निगम बीकानेर, विवेक कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, चूरू, डॉ. प्रेमसिंह चारण अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर, नारायण सिंह चारण मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिरोही, रामनिवास जाट द्वितीय रजिस्ट्रार राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, परशुराम धानका एडीएम टोंक, जयनारायण मीणा सचिव जेडीए जोधपुर, महेंद्र लोढ़ा अति निदेशक आयुर्वेद अजमेर, भागचंद बधाल अति. निदेशक, राज्य बीमा जयपुर, अशोक कुमार द्वितीय उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग उदयपुर, सुरेश कुमार नवल निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर, दिनेश कुमार शर्मा एडीएम जयपुर प्रथम, जयसिंह अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन जयपुर, कैलाश चन्द यादव विशिष्ट सहायक मंत्री राजस्व विभाग जयपुर, कालूराम अतिरिक्त निदेशक लोकसेवाएं जयपुर, निशा मीणा संयुक्त शासन सचिव पीडब्ल्यूडी जयपुर, श्वेता फगेड़िया अति.आबकारी आयुक्त उदयपुर, दातराम एडीएम जैसलमेर, नीतू राजेश्वर उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर, ओंकार मल रजिस्ट्रार राज.स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर, हरभान मीणा शासन उप सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, अमृता चौधरी एडीएम जयपुर पूर्व, मोहम्मद अबूबकर एडीएम जयपुर दक्षिण, भागीरथ विश्नोई उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग जोधपुर, शैलेन्द्र देवड़ा उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर, नरेन्द्र पाल सिंह उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग बीकानेर, शंभूदयाल मीणा उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग कोटा, प्रभा गौतम एडीएम सिटी उदयपुर, राजपाल सिंह आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण, ओमप्रकाश विश्नोई अति.संभागीय आयुक्त जोधपुर, प्रिया बलराम शर्मा शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, प्रवीण कुमार अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम ग्रेटर जयपुर, भावना शर्मा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास बारां, प्रहलाद सहाय नागा विशिष्ट सहायक मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर, सीमा शर्मा अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर लगाया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News