दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17.95 करोड़ के पार, अब तक 38.90 लाख से ज्यादा मौतें

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17.95 करोड़ के पार, अब तक 38.90 लाख से ज्यादा मौतें

विश्वभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 95 लाख 37 हजार 489 हो गई है जबकि 38 लाख 90 हजार 422 लोगों की इस जानलेवा संक्रमण के कारण जान जा चुकी है।

वाशिंगटन। विश्वभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इस महामारी से अब तक 38.90 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17.95 करोड़ से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 95 लाख 37 हजार 489 हो गई है जबकि 38 लाख 90 हजार 422 लोगों की इस जानलेवा संक्रमण के कारण जान जा चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां अब तक 3.35 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 6.02 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 82 हजार से ज्यादा हो गया है, जबकि 3.91 लाख से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों के मामलों में तीसरे पायदान पर मौजूद ब्राजील में संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और यहां अब तक 1.81 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.07 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58.24 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 1.11 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना से प्रभावित की संख्या 53.87 लाख से अधिक हो गई है और 49,358 मौतें हो चुकी है। रूस में संक्रमितों की संख्या 53.06 लाख से अधिक हो गई है और इस जानलेवा संक्रमण से 1.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पांव पसार रहा है, यहां प्रभावितों की कुल संख्या 46.68 लाख से अधिक हो गई है और 1.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43.26 लाख से अधिक हो गई है तथा मृतकों की संख्या 90,986 हो गई है।

इटली में कोरोना संक्रमण से प्रभावितों की संख्या 42.55 लाख से अधिक हो गई है और 1.27 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोलंबिया में 40.27 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1.01 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। स्पेन में इस जानलेवा संक्रमण से 37.73 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 80,748 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 37.32 लाख से अधिक हो गई है और 90,620 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31.28 लाख से ज्यादा हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 83,329 हो गया है। पोलैंड में कोरोना से 28.79 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 74,893 लोग जान गंवा चुके हैं। मैक्सिको में कोरोना से 24.87 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और अब तक 2.31 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

यूक्रेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22.93 लाख से अधिक है और 54,299 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 20.33 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 1.90 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इंडोनेशिया में भी संक्रमण के मामले 20.33 लाख के पार पहुंच गए हैं जबकि 55,594 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 18.61 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 59,258 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 17.08 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 18,015 लोग जान गंवा चुके हैं। चेक गणराज्य में 16.66 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 30,289 लोग जान गंवा चुके हैं। चीन में 1,03,620 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,846 लोगों की मौत हुई है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक 9.51 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 22,108 मौतें हुई है। बांग्लादेश में 8.66 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 13,787 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सात प्रत्याशियों...
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी
अनदेखी के चलते लगभग 3 करोड़ के राजस्व की हानि
शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए गोविंदा, उत्तर पश्चिम मुंबई से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
Stock Market : वित्त वर्ष के अंतिम दिन बाजार गुलजार
फिजिक्सवाला कोचिंग की छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी