संक्रमण का सबसे लंबा मामला: 10 महीने तक रहा कोरोना वायरस, 43 बार पॉजिटिव हुए, लेकिन जीत ली जंग

संक्रमण का सबसे लंबा मामला: 10 महीने तक रहा कोरोना वायरस, 43 बार पॉजिटिव हुए, लेकिन जीत ली जंग

ब्रिटेन का 72 वर्षीय एक शख्स 10 महीने तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव रहा, जिसे लगातार संक्रमण का सबसे लंबा दर्ज मामला कहा जा रहा है। पश्चिमी इंग्लैंड के ब्रिस्टल के एक सेवानिवृत्त ड्राइविंग प्रशिक्षक डेव स्मिथ ने कहा कि वह 43 बार कोरोना पॉजिटिव हुए, सात बार अस्पताल में भर्ती हुए।

लंदन। ब्रिटेन का 72 वर्षीय एक शख्स 10 महीने तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव रहा, जिसे लगातार संक्रमण का सबसे लंबा दर्ज मामला कहा जा रहा है। पश्चिमी इंग्लैंड के ब्रिस्टल के एक सेवानिवृत्त ड्राइविंग प्रशिक्षक डेव स्मिथ ने कहा कि वह 43 बार कोरोना पॉजिटिव हुए, सात बार अस्पताल में भर्ती हुए। नौबत तो उनके अंतिम संस्कार की योजना तक आ गई थी। इस तरह से वह करीब दस महीने तक कोरोना से ग्रसित रहे।

परिवार वालों को कह दिया था अलविदा
डेव स्मिथ ने बताया कि मैंने उम्मीद छोड़ दी थी, मैंने परिवार को बुलाया और सभी के साथ शांति से दो पल बिताए और सभी को अलविदा कह दिया था। उनकी पत्नी लिंडा, जो उनके साथ घर पर क्वारंटाइन थीं, ने कहा कि कई बार ऐसा होता था जब हमें नहीं लगता था कि वह आगे अब जिंदा रहेंगे। यह एक साल हमारे लिए नरक रहा है।

रिपोर्ट निगेटिव आई तो जश्न मनाया
दस महीने तक कोरोना से ग्रसित रहने के बाद ठीक होकर स्मिथ ने कहा कि ऐसा लगता है आपको अपना जीवन वापस दे दिया गया है। रेजेनरॉन दवा प्राप्त करने के 45 दिन बाद और कोरोना से पहली बार ग्रसित होने के करीब 305 दिन बाद स्मिथ की रिपोर्ट निगेटिव आई और उन्होंने जश्न मनाया।

पूरे शरीर में था सक्रिय वायरस
ब्रिस्टल विश्वविद्यालय और नॉर्थ ब्रिस्टल एनएचएस ट्रस्ट में संक्रामक रोगों के सलाहकार एड मोरन ने कहा कि स्मिथ के पूरे शरीर में सक्रिय वायरस था। दरअसल, डेव स्मिथ अमेरिकी बायोटेक फर्म रेजेनरॉन द्वारा विकसित सिंथेटिक एंटीबॉडी के कॉकटेल से इलाज के बाद ठीक हो गए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी