एसी बढ़ाता है 16 प्रतिशत बिल

बिजली खर्चा 16 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है

एसी बढ़ाता है 16 प्रतिशत बिल

भीषण गर्मी में घर, बाजार और ऑफिस में एयर कंडीशनर (एसी) उपयोग का चलन बढ़ने से बिजली का खर्चा भी करंट दे रहा है। बिजली कटौती के बीच बढ़े एसी के चलन ने बिजली खर्चा 16 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।

जयपुर। भीषण गर्मी में घर, बाजार और ऑफिस में एयर कंडीशनर (एसी) उपयोग का चलन बढ़ने से बिजली का खर्चा भी करंट दे रहा है। बिजली कटौती के बीच बढ़े एसी के चलन ने बिजली खर्चा 16 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार लोग 24 से 30 डिग्री पर एसी चलाकर अपना बिजली खर्च नियंत्रित रख सकते हैं। राजस्थान में बचत के उपाय अपनाए जाएं तो लाखों रुपए महीने की बचत हो सकती है।

एसी उपभोग वाले 20 लाख से अधिक उपभोक्ता

राजस्थान में कुल 1.52 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें घरेलू उपभोक्ता 1.20 करोड़, कॉमर्शियल उपभोक्ता 14 लाख, औद्योगिक कनेक्शन 3.54 लाख और 14.41 कृषि कनेक्शन हैं। राजस्थान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 15 फीसदी उपभोक्ता एसी उपयोग में लेते हैं। शहरी, कॉमर्शियल और औद्योगिक श्रेणी में एसी उपयोग की हर साल संख्या बढ़ रही है। राजस्थान में अनुमानित 20 लाख से अधिक उपभोक्ता एसी के उपयोग वाले हैं।

इस तरह बचेंगे लाखों रुपए
एसी को बिजली बचत उपायों के साथ उपयोग में लिया जाए तो बिजली खर्च में महज 6 से 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी। शहरी क्षेत्रों में यदि एसी से बिल हर महीने 500 रुपए अधिक आता है तो एक एसी पर हर महीने 60 से 80 रुपए की बचत हो सकती है। एसी की अधिक संख्या में यह बचत ज्यादा होगी।

एसी का बिजली खर्च कम करने के लिए अपनाए ये बातें
- एसी को 24 डिग्री पर सेट करें, एसी वाले कमरे को खिड़कियां, दरवाजे बंद करें
- गर्मी बढ़ाने वाले उपकरण ओवन, ड्रायर, लॉन्ड्री मशीन, कम्प्यूटर, टीवी को बंद कर दें।
- कूलिंग बढ़ाने के लिए एसी के साथ हल्की रफ्तार में पंखा चलाएं
- एसी के नजदीक रसोई में कुकिंग को नियंत्रित रखा जाए।
- एसी वाले कमरे पर धूप कम पड़े और कमरे का इंटीरियर सुधारकर कम सामान हो।
- मकान या कमरे में ठंडक सेट होने पर एसी बंद कर दिया जाए।
- घर, दरवाजे और खिड़कियों की डिजाइन सुधारकर एयरगेप कम किया जाए।
- एसी उपकरणों की सर्विसिंग समय पर हो, अच्छी रेटिंग एसी उपयोग में लाई जाए।

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत