गलत इंजेक्शन से महिला की मौत

नर्सिंग कर्मी पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है

गलत इंजेक्शन से महिला की मौत

एमआईए क्षेत्र स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए आई महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने नर्सिंग कर्मी पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।

अलवर। एमआईए क्षेत्र स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए आई महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने नर्सिंग कर्मी पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार पूजा जांगिड़ के पेट में दर्द होने पर परिजन उसे एमआईए स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए लेकर आए। यहां चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने पर नर्सिंगकर्मी ने चिकित्सक से बात कर महिला को इंजेक्शन व ड्रीप लगा दी।

इसके बाद महिला की स्थिति खराब हो गई। महिला को यहां से सोलंकी हॉस्पिटल भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई ने जितेंद्र का कहना है कि नर्सिंग कर्मी ने उसकी बहन को गलत इंजेक्शन लगाया। इसके कारण उसकी अधिक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। एमआईए स्थित निजी अस्पताल की चिकित्सक का कहना है कि महिला ने पहले से ही जहर का सेवन कर रखा था। इससे उसकी मौत हुई है।  

Post Comment

Comment List

Latest News