उदयपुर पहंचे गहलोत, कहा, 'बीजेपी में घबराहट, पूरे मुल्क में राजस्थान को बताया टार्गेट'

बीजेपी में घबराहट, राजस्थान टार्गेट पर: गहलोत

उदयपुर पहंचे गहलोत, कहा, 'बीजेपी में घबराहट, पूरे मुल्क में राजस्थान को बताया टार्गेट'

कांग्रेस के उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर को लेकर गहलोत ने कहा कि शिविर की तैयारी शुरू हो गई है, 13-14-15 को पूरे देशभर के हमारे वरिष्ठ नेता आएंगे और हम लोग बैठकर बातचीत करेंगे और जो भी निर्णय होंगे आपको वो आपके सामने आएंगे।

जयपुर/उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को उदयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी घबराई हुई है और पूरे मुल्क में टार्गेट कोई है तो राजस्थान है, इसीलिए आप देख रहे हो कि दंगे भड़क रहे हैं, जब जेपी नड्डा साहब जयपुर आए थे और सवाई माधोपुर में गए थे, तब भी मैंने कहा था कि ये आग लगाने आए हैं, आग लग गई करौली के अंदर, राजगढ़ में बोर्ड है बीजेपी का, 35 पार्षद में से 34 हैं बीजेपी के, प्रस्ताव पास किया सड़क चौड़ी करने का, सड़क चौड़ी की गई और बदनाम कांग्रेस को कर रहे हैं। मंगलवार को जोधपुर में जो कुछ हुआ, कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि दंगा भड़कने की स्थिति आए, ये तो हम लोगों ने दंगा कहीं होने नहीं दिया, न करौली में, न राजगढ़ में, न जोधपुर में, इसीलिए कोई कैजुअलिटी नहीं हुई, कोई बड़ी घटना नहीं हुई, हादसा नहीं हुआ, वरना आप जानते हो कि जब हिंदू-मुस्लिम के दंगे करवाते हैं, तो क्या स्थिति बनती है, देश के अंदर क्या-क्या हालात हुए हैं यूपी के अंदर, बिहार के अंदर, जहां-जहां दंगे हुए हैं, गुजरात के अंदर, वो काले अक्षरों में लिखा गया है इतिहास के अंदर वो दंगे हुए थे, हमने यहां पूरा चाक-चौबंद किया हुआ है पुलिस को और इसी का परिणाम है कि करौली की घटना जो हुई थी, उसके बाद में रामनवमी आई, तो राजस्थान में सब जगह सब धर्मों ने मिलकर रामनवमी के जुलूसों का स्वागत किया, सत्कार किया, फूल बरसाए और उसी दिन 7 राज्यों में, देश के 7 राज्यों में दंगे भड़के हैं, आप कल्पना कीजिए, बुलडोजर चले हैं वहां पर गरीबों पर, क्या-क्या नहीं हुआ है? गुजरात में, मध्यप्रदेश में, दिल्ली में सब जगह पर, यहां शांति रही, शांति इनको हजम नहीं हो रही है, इनको ऊपर से इंस्ट्रक्शन्स हैं इनके हाईकमान के, कि जितना ज्यादा राजस्थान सरकार को बदनाम कर सको आप, जितना ज्यादा अस्थिरता पैदा कर सको, येन-केन प्रकारेण इस काम में आपको जो निर्देश मिले हैं और इसीलिए इनके अंदर प्रतिस्पर्धा हो रही है, इतने उम्मीदवार बन गए हैं मुख्यमंत्री के, प्रतिस्पर्धा चल रही है, इनको होमवर्क दे दिया गया है, इसलिए हर चीज को लंबा खींच रहे हैं, करौली में घटना हुई, एक-डेढ़ घंटे बाद में सब शांति हो गई, पूरे देश के अंदर मीडिया अभी भी चला रहा है करौली को लेकर, राजगढ़ की घटना इनकी खुद की की हुई है, चल रही है कांग्रेस को बदनाम करने के लिए, जोधपुर की घटना में कल तमाम केंद्रीय मंत्री और जो पूर्व मंत्री सब उतर गए, ऊपर से कहा गया है, हमारे पास इन्फॉर्मेशन है जो सुनते आते हैं कि किस प्रकार इनको मैसेज आते हैं कि आपको किस प्रकार से कैंपेन चलाना है खिलाफ में, हम अपील करते हैं तमाम पॉलिटिकल पार्टियों से जहां तनाव होता है, तमाम लोगों से कि भई आप आगे आओ और शांति बनाने की अपील करो, ऐसे वक्त में हम जो जनप्रतिनिधि हैं, उनकी ड्यूटी बनती है, धर्म बनता है, कर्त्तव्य बनता है कि हम कैसे शांति स्थापित करें और ये लोग भड़काने का काम करते हैं, हम धरना देंगे, हम पुलिस के खिलाफ में आंदोलन करेंगे, ये सब कीजिए आप बाद में जब शांति हो जाए, तब आरोप लगाइए मुख्यमंत्री पर, मंत्री पर, सरकार पर, पुलिस पर, कोई दिक्कत नहीं है। तो ये इनकी फितरत जो है बहुत भयानक है, अभी मैंने सुना कि अब वो राष्ट्रीय कार्यकारिणी कर रहे हैं जयपुर के अंदर, अभी-अभी खबर आई है, पता नहीं कि सच है या झूठ है, अंदाज कर सकते हो कि कितने घबराए हुए हैं राजस्थान के नाम से ही, राजस्थान के नाम से ही इनकी नींद हराम हो रही है दिल्ली के अंदर, इसलिए पूरा टार्गेट यहां पर मुख्यमंत्री को, सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र है और उसमें इनको हम कामयाब नहीं होने देंगे।

कांग्रेस के उदयपुर में होने वाले  चिंतन शिविर को लेकर गहलोत ने कहा कि शिविर की तैयारी शुरू हो गई है, 13-14-15 को पूरे देशभर के हमारे वरिष्ठ नेता आएंगे और हम लोग बैठकर बातचीत करेंगे और जो भी निर्णय होंगे आपको वो आपके सामने आएंगे। हमें स्वागत करने का मौका मिलेगा, राजस्थान कांग्रेस होस्ट बन रही है और हम सब मिलकर इसको बहुत कामयाब करेंगे, सब कार्यकर्ताओं में उत्साह भी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग