देश में 24 घंटे में आए 46148 नए कोरोना संक्रमित, 979 मौतें, रिकवरी दर बढ़कर हुई 96.80 फीसदी
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार में लगातार कमी के बीच सोमवार को इस संक्रमण से मरने वालों का दैनिक आंकड़ा 1 हजार के नीचे पहुंच गया और नए संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के नीचे पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,148 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 2 लाख 79 हजार 331 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार में लगातार कमी के बीच सोमवार को इस संक्रमण से मरने वालों का दैनिक आंकड़ा 1 हजार के नीचे पहुंच गया और नए संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के नीचे पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,148 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 2 लाख 79 हजार 331 हो गया है। इस दौरान 58,578 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 2 करोड़ 93 लाख 9 हजार 607 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 13,409 घटकर 5 लाख 72 हजार 994 रह गए हैं। इसी अवधि में 979 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 96 हजार 730 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.89 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.80 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले में 1,001 बढ़कर 1,25,422 हो गए हैं, जबकि 405 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,286 हो गया है। कर्नाटक में एक्टिव केस 4,184 घटकर 1,01,065 रह गए हैं और अब तक 34,743 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में सक्रिय मामले 1,508 घटकर 1,00,048 हो गए हैं, जबकि इस जानेलवा संक्रमण के कारण 12,879 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 2,123 घटकर 42,801 रह गई है, जबकि मृतकों की संख्या 32,290 हो गई है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 44,773 रह गए हैं, जबकि 12,599 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस 215 घटकर 21,884 रह गए हैं और इस घातक महामारी ने 17,612 लोगों की जिंदगी लील ली है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 32 घटकर 3,165 रह गए है और अब तक 22,518 लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना में घातक कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 752 घटकर 14302 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,635 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 124 घटकर 6,596 रह गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 13431 हो गई है। पंजाब में सक्रिय मामले 356 घटकर 4,020 रह गए हैं जबकि 15,991 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 196 घटकर 3,687 रह गए हैं तथा अब तक 10,051 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 119 घटकर 1,685 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण 9,385 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 108 घटकर 2,142 रह गए हैं और मृतकों का कुल आंकड़ा 9,579 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 30 घटकर 1,568 रह गए है, जबकि इस महामारी के कारण अपनी जान गंवाने वालों की संख्या 29,465 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 111 घटकर 816 रह गए हैं तथा अब तक 8,917 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8914, उत्तराखंड में 7088, झारखंड में 5111, असम में 4440, जम्मू-कश्मीर में 4304, हिमाचल प्रदेश में 3473, ओडिशा में 3887, गोवा में 3039, पुड्डुचेरी में 1744, मणिपुर में 1124, चंडीगढ़ में 807, मेघालय में 819, त्रिपुरा में 672, नागालैंड में 487, सिक्किम में 301, लद्दाख में 202, अरुणाचल प्रदेश में 167, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 91 लक्षद्वीप में 48 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।
Comment List