अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं: ग्यारसी लाल मीना
न्यायमूर्ति ग्यारसी लाल मीना ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जयपुर। जवाहर सर्किल सिद्धार्थ नगर स्थित एक होटल में अनुसूचित जनजाति संयुक्त संस्थान की ओर से अध्यक्ष भागचंद मीना के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय के उत्थान का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद बांसवाड़ा राजकुमार रोत, विशिष्ट अतिथि पूर्व लोकसभा सांसद पुलिन वासवा, न्यायमूर्ति डी टी गरासिया, न्यायमूर्ति न्यायालय जिला उपभोक्ता आयोग जयपुर ग्यारसी लाल मीना सहित अन्य थे।
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर व भगवान जयपाल मुंडा की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। अध्यक्ष भागचन्द मीना ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ भेदभाव किया जाता है। तभी तो क्रीमीलेयर के आधार पर वर्गीकरण, अनूसूचित जनजाति की जनसंख्या की 2011 जनगणना, बैकलॉव व पदोन्नति में पक्षपात हो रहा है। न्यायमूर्ति ग्यारसी लाल मीना ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभी एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वार्तालाप कर सरकारी नौकरी में प्रमोशन बैकलॉग से संबंधित समस्याओं को दूर कराने का आग्रह करेंगे।
Comment List