प्रदेश में कोरोना: 125 दिन बाद 24 घंटे में आए 72 नए संक्रमित, 2 मौतें, बूंदी कोरोना मुक्त जिला

प्रदेश में कोरोना: 125 दिन बाद 24 घंटे में आए 72 नए संक्रमित, 2 मौतें, बूंदी कोरोना मुक्त जिला

राजस्थान में कोरोना फिलहाल न्यूनतम स्तर की ओर है। प्रदेश में सोमवार को 125 दिन बाद नए संक्रमितों की संख्या 72 आई है। प्रदेश में गत 23 फरवरी को 76 कोरोना के केस आए थे। इसके बाद लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती गई। वहीं बूंदी दूसरी लहर के बाद पहला कोरोना फ्री जिला बन गया है। यहां कोई एक्टिव केस नहीं है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना फिलहाल न्यूनतम स्तर की ओर है। प्रदेश में सोमवार को 125 दिन बाद नए संक्रमितों की संख्या 72 आई है। प्रदेश में गत 23 फरवरी को 76 कोरोना के केस आए थे। इसके बाद लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती गई। वहीं बूंदी दूसरी लहर के बाद पहला कोरोना फ्री जिला बन गया है। यहां कोई एक्टिव केस नहीं है। वहीं 16 जिलों ऐसे हैं, जहां अब 20 या इससे कम ही एक्टिव केस बचे हैं। सोमवार को जयपुर में सर्वाधिक 19 नए कोरोना रोगी आए हैं। इसके अलावा 13 जिलों में कोई नया रोगी नहीं आया है। वहीं 19 जिलों में आठ या इससे कम ही नए रोगी आए हैं।

प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1593 ही रह गई है। अब तक राजस्थान में 9 लाख 52 हजार 201 नए रोगियों में से 9 लाख 41 हजार 692 रिकवर हो चुके है। रिकवरी रेट अब रिकॉर्ड 98.89 फीसदी जा पहुंची है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 8916 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को प्रदेश मे दो लोगों की जान कोरोना से गई है।

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 19, जोधपुर में 8, सीकर-गंगानगर में 6, उदयपुर में 5, हनुमानगढ़ में 4, बाड़मेर-बीकानेर-करौली-सिरोही में 3-3, नागौर-अलवर में 2-2, भीलवाड़ा-अजमेर-चूरू-दौसा-धौलपुर-डूंगरपुर-झालावाड़-झुंझुनूं में 1-1, जैसलमेर-जालोर-बूंदी-पाली-प्रतापगढ़- राजसमंद-सवाईमाधोपुर-चित्तौड़गढ़-टोंक-बांसवाड़ा-बारां-भरतपुर-कोटा में कोई नया रोगी नहीं। 

Post Comment

Comment List