असर खबर का - अनन्तपुरा में डिवाइडर पर होने लगा पौधारोपण

केडीए ने गड्ढे खोद कर छोड़ दिया था, नवज्योति ने उठाया था मामला

असर खबर का - अनन्तपुरा में  डिवाइडर पर होने लगा पौधारोपण

दैनिक नवज्योति ने 3 अक्टूबर को केडीए ने पौधारोपण के लिए गड्ढे किए, पौधे लगाना भूले शीर्षक से खबर प्राकशित की थी।

कोटा । शहर के अनंतपुरा थाने से श्रीराम सर्कल तक डिवाइडर पर केडीए की ओर से खोदे गए गड्ढों में पौधरोपण होेने के साथ ही ट्री गार्ड लगने लगे हैं। पिछले कई दिनों से इस मार्ग के डिवाइडर पर पौधारोपण के लिए गड्ढे खुदे पड़े थे। पौधारोपण के साथ में केडीए की ओर से मलबे को भी हटाया जा रहा है।

ये था मामला
दरअसल, पौधारोपण के दौरान केडीए की संवेदक फर्म ने केवल गड्ढे खोद कर छोड़ दिए थे। ऐसे में गड्ढों का पूरा मलबा सड़क पर बिखरा पड़ा था। साथ ही फर्म की ओर से कई स्थानों पर पौधे तक नहीं रोेपे गए थे। इसी मामले को लेकर दैनिक नवज्योति ने 3 अक्टूबर को केडीए ने पौधारोपण के लिए गड्ढे किए, पौधे लगाना भूले शीर्षक से खबर प्राकशित की थी। जिस पर केडीए सचिव कुशल कोठारी ने 10 दिवस के भीतर पौधारोपण के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाने की बात कही थी। 

कुछ जगहों पर अभी भी पड़ा मलबा
केडीए की ओर से पौधारोपण के साथ उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए जा रहे हैं। लेकिन कई स्थानों पर अभी भी मलबा बिखरा पड़ा है। जो आने जाने वालों के लिए परेशानी बन रहा है। पौधारोपण के साथ सड़क पर बिखरा मलबा हटने से वाहन चालकों को परेशानी से निजात मिल सकती है।

लोगों का कहना है
 केडीए की ओर से पौधारोपण किया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर अभी भी मलबा पड़ा है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। पौधारोपण के साथ ही मलबा भी उठे तो अच्छा हो।
- दिनेश कुशवाह, रंगबाड़ी

Read More असर खबर का - आयुक्त ने किया ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण

इनका कहना है
दैनिक नवज्योति की खबर का संज्ञान लेते हुए संवेदक फर्म को जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दे दिए थे। पौधारोपण के साथ में सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगावाए जा रहे हैं। मलबा जल्द हटा लिया जाएगा।

Read More झुंझुनूं में उपखण्ड अधिकारी दो लाख रुपए और कीमती डिनर सेट रिश्वत में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं